FIR लिखने के बजाय फरियादी को मिली जूते मारने की धमकी, मामला हुआ दर्ज

Rewa News : रीवा के चाकघाट थाना प्रभारी एक बार फिर चर्चा में हैं। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक पड़री गांव में चाचा से विवाद होने पर भतीजा थाने में रिपोर्ट लिखाने गया, लेकिन दो दिन तक थाने का चक्कर लगाने के बाद भी FIR दर्ज नहीं की गई। और  तीसरे दिन थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी ने खुद फरियादी को फोन पर धमकाया और जूते से मारने की धमकी दी।

फरियादी की क्या है शिकायत ?

इस पूरी घटना का ऑडियो वायरल हो रहा है। वहीं त्योंथर SDOP कार्यालय पहुंचकर थाना प्रभारी के खिलाफ पूरे मामले की शिकायत की। और कहा कि मैं थाना प्रभारी के जूता मरने वाली बात से आहत हूँ, जिससे थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। यह घटना करीब 4 दिन पहले की है, जहां मेरे चाचा ने अपने परिवार के साथ मिलकर मुझे पीटा था। दो दिन से मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी गई और उसके बाद थाना प्रभारी ने मुझे न सिर्फ अशोभनीय भाषा में गालियां दीं, बल्कि जूते से मारने की बात भी कही।

इस मामले में इन्होने क्या कहा ?

त्योंथर सडीओपी उदित मिश्रा ने बताया की इस मामले में शिकायतकर्ता ने मेरे कार्यालय में शिकायत किया है। अब तक उस पत्र के आधार पर जांच के आधार पर जो जानकारी मिल सकेगी, उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी।

Exit mobile version