Gautam adani ने दो दिन में गंवाई जितनी दौलत, 8 महीने तक बैठकर खाता पाकिस्तान!
साल 2022 में दुनिया के तमाम अरबपतियों (Billionaires) में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शख्स…टॉप-3 अमीरों में शामिल रहे भारतीय उद्योगपति Gautam Adani के लिए नए साल की शुरुआत खराब रही. पहले ही महीने अमेरिका से एक रिसर्च रिपोर्ट आई, जिसका 60 वर्षीय गौतम अडानी के साम्राज्य पर इतना बुरा असर हुआ कि उनकी कुल संपत्ति का पांचवां हिस्सा महज दो दिन में ही साफ हो गया. ये इतनी रकम है जिससे कि आर्थिक बदहाली के शिकार कंगाल पाकिस्तान (Pakistan) के लोग महीनों बैठकर खा सकते हैं.
US रिसर्च रिपोर्ट का बुरा असर
अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) की 24 जनवरी 2023 को पब्लिश हुई रिपोर्ट, जिसमें अडानी ग्रुप को लेकर 88 सवाल दागे गए और कर्ज को लेकर भी दावे किए गए. उनका असर ग्रुप की कंपनियों के शेयरों पर ऐसा हुआ कि देखते ही देखते धराशायी हो गए. रिपोर्ट के इन्वेस्टर्स (Adani Investors) के सेंटिमेंट पर पड़े असर के चलते अडानी की विभिन्न कंपनियों के बॉन्ड और शेयर गिर गए. शुक्रवार को Adani Green Energy और Adani Total Gas के शेयरों में 20 फीसदी तक की गिरावट आई.
इतना घट गया अडानी ग्रुप का MCap
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, Adani Group में शामिल सभी कंपनियों के शेयरों (Adani Shares) के बुरी तरह से टूटने का सिलसिला बीते दो कारोबारी दिनों से जारी है. इसके चलते भारतीय अरबपति (Indian Billionaire) ने अपनी संपत्ति में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट देखी. बिलेनियर्स इंडेक्स के आंकड़ों पर गौर करें तो अडानी ग्रुप की कंपनियों का कुल मार्केट कैप (Adani Group Market Cap) महज छह घंटों के कारोबार के दौरान ही 50 अरब डॉलर या लगभग 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कम हो गया. इसका सीधा असर गौतम अडानी की नेटवर्थ पर पड़ा और एक झटके में ही वे दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में चौथे पायदान से खिसककर सातवें नंबर पर पहुंच गए.