Gold Price Today: अचनाक गिरे सोने के दाम ₹10 हजार सस्ता हुआ सोना यहां जानिए रीवा सीधी मऊगंज का हाल!

 

 

Gold Price Today: अचनाक गिरे सोने के दाम ₹10 हजार सस्ता हुआ सोना यहां जानिए रीवा सीधी मऊगंज का हाल!

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम टूट गए कामेक्स पर सोना ऊपर में 1989 और नीचे में घटकर 1982 डालर प्रति औंस पर कारोबार हुआ चांदी के दाम स्थिर रहे चांदी 22.91 नीचे में और ऊपर में 23.09 डालर प्रति औंस पर कारोबार हुआ इसके असर से इंदौर में सोना 120 रुपये घटकर 62100 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया चांदी में भी 300 रुपये की नरमी रही चांदी चौरसा 72800 रुपये प्रति किलो बोली गई वैश्विक बाजार के लिहाज से कीमती धातुओं में ज्यादा नरमी की उम्मीद थी लेकिन भारतीय बाजार में वैवाहिक मांग और गहनों की खरीद के कारण गिरावट को सीमित बनाए रखा है।

सोना कैडबरी रवा नकद में 62100 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 62825 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) 57550 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया सोमवार को सोना 62220 रुपये पर बंद हुआ था वहीं, चांदी चौरसा 72800 रुपये, चांदी टंच 72950 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 72750 रुपये प्रति किलो बोली गई सोमवार को चांदी 73100 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

https://prathamnyaynews.com/business/34616/

Exit mobile version