Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ऑटो से कोचिंग जाते-जाते ड्राइवर से प्यार करने वाली छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। ऑटो चालक ने लड़की को शादी का झांसा दिया। छात्रा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, ग्वालियर के मुरार इलाके में रहने वाली 19 वर्षीय छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कोचिंग जाने के लिए ऑटो का इस्तेमाल करती थी। फिर 2023 में उसकी मुलाकात हजीरा थाना क्षेत्र के चार शहर का नाका में रहने वाले ऑटो चालक सुंदरम बाथम से हुई। छात्रा अपनी ऑटो से कोचिंग आती-जाती थी। इसी दौरान ऑटो चालक ने छात्रा का मोबाइल नंबर ले लिया और उससे बातचीत करने लगा। बातचीत करते-करते दोनों के बीच मित्रता विकसित हो गई।
दोस्ती जब प्यार में बदल जाती है तो उनकी नजदीकियां बढ़ जाती हैं। इसके बाद ऑटो चालक उसे शहर के चार शहर का नाका ले गया। जहां उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म और शोषण किया और बाद में उससे शादी करने से इंकार कर दिया। अपने प्रेमी द्वारा धोखा दिए जाने के बाद छात्रा ने पुलिस स्टेशन जाकर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए ऑटो चालक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। अब उसे जेल भेजने की तैयारी चल रही है।