मध्यप्रदेश

Gwalior News: मसाज सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 6 लड़कियों समेत 10 लोग गिरफ्तार

Gwalior News: मध्य प्रदेश में ग्वालियर पुलिस ने एक मसाज सेंटर पर छापा मारा है। इस दौरान 6 लड़कियों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया। घटनास्थल से आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गईं। गिरफ्तार लड़कियां बंगाल, दिल्ली, मथुरा, आगरा और ग्वालियर की रहने वाली हैं। पुलिस फिलहाल सभी से पूछताछ कर रही है।

Read Also: MP News: सीएम मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के 11 गांवों के नाम बदलने का किया ऐलान!

पूरी घटना यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के पटेल नगर की है। जानकारी के अनुसार, ‘द हीलिंग हैंड मसाज थेरेपी’ नाम से संचालित एक मसाज सेंटर में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली है। बाद में पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान छह किशोरियों और चार युवकों को गिरफ्तार किया गया। हिरासत में लिए गए युवकों में दो ग्राहक, एक मसाज सेंटर संचालक और एक प्रबंधक शामिल हैं।

गिरफ्तार युवक ने पुलिस को बताया कि मसाज सेंटर पर ग्राहकों से नकद और ऑनलाइन लेन-देन किया जाता था। ग्राहक से एक हजार से पांच हजार रुपये तक वसूला जाता है। पुलिस ने महिला तस्करी का संदेह व्यक्त किया है। फिलहाल यूनिवर्सिटी थाना पुलिस हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ में जुटी है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button