रीवासीधी

Headline: Rewa Sidhi की बड़ी खबरें, मारपीट से लेकर बारिश पेपर लीक तक, बड़ी खबर

1. Sidhi जिले में संजय टाइगर रिजर्व एरिया अंतर्गत ग्राम हैकी के चिरई डोडा में रविवार रात जंगली हाथियों ने अचानक आदिवासी परिवार के घर में हमला कर दिया था जिसके बाद परिवार में लोग किसी तरह घर से बाहर निकल कर भागे तब जाकर उनकी जान बच पाई।

इसे भी पढ़े,,,देखे video संबंध बनाने से पहले इस बात का रखे ध्यान, किसी को भी संतुष्ट कर सकते है, घोड़े जैसी होगी फुर्ती

2. MP के सिंगरौली जिले में दो स्कूली छात्राएं बॉयफ्रेंड के लिए आपस में भिड़ गईं थी स्कूल परिसर में ही एक-दूसरे के बाल खींचकर जमकर लात-घूंसे बरसे ,मारपीट में एक छात्रा घायल हो गई थी जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां भी दूसरी छात्रा चाकू लेकर पहुंच गई। किसी तरह मामला शांत हुआ।

इसे भी पढ़े,,,सिर्फ इन कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी पीएम मोदी ने किया ऐलान! जानिए पूरी अपडेट

1. MP विधानसभा के बजट सत्र में 11वें दिन विपक्ष ने सरकार को महू की घटना, ओलों से तबाह फसल, 10वीं-12वीं के पेपर लीक होने पर घेरा। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने दहाड़ लगाते हुऐ कहा कि 20 लाख स्टूडेंट्स के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा । बच्चों की फीस वापस की जाए। ओलों से किसान बर्बाद हो गए, अब तक सर्वे शुरू नहीं हुआ। राजस्व अधिकारियों की हड़ताल रोकने के लिए सरकार ने कोई पहल नहीं की। कांग्रेस इन मुद्दों को लेकर वॉकआउट करती है

इसे भी पढ़े,,,मार्केट में आग लगाने आई शानदार Maruti Grand Vitara हैं कमाल के फीचर्स

2. जिले में रविवार को फाल्गुन में आषाढ़ जैसी जोरदार बारिश हुई है। मौसम विभाग की मानें तो मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा रीवा के मनगवां में 88 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं नईगढ़ी 45 मिलीमीटर, जवा 38 मिलीमीटर, KVK 38 मिलीमीटर, गुढ़ 36 मिलीमीटर, हुजूर 32 मिलीमीटर, हनुमना 30 मिलीमीटर, मऊगंज 27 मिलीमीटर, रायपुर कर्चुलियान 23 मिलीमीटर, सिटी 20.2 मिलीमीटर, त्योंथर 20 मिलीमीटर, सिरमौर 6 मिलीमीटर और सेमरिया 5 मिलीमीटर बारिश हुई 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button