रीवा

IAF की पहली महिला फाइटर पायलट रीवा जिले की अवनी चतुर्वेदी ने फिर इतिहास रच दिया 

IAF की पहली महिला फाइटर पायलट रीवा जिले की अवनी चतुर्वेदी ने फिर इतिहास रच दिया 

IAF Pilot Avani Chaturvedi Rewa इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force (IAF) )की पहली फाइटर पायलट महिला अवनी चतुर्वेदी (IAF Pilot Avani Chaturvedi ) जापान के साथ होने वाले हवाई युद्धाभ्यास में हिस्सा लेंगी। अवनी ऐसी पहली महिला पायलट होंगी जो विदेश में जाकर दूसरे देश के साथ युद्धाभ्यास करेंगी।

इसी तरह उन्होंने इतिहास के पन्नों में दूसरी बार अपना नाम दर्ज करा लिया है. जापान और भारत का संयुक्त हवाई अभ्यास वीर गार्जियन (Veer Guardian) 2023

12 से 26 जनवरी तक चलेगा। ये जापान के ओमीटामा के हयाकुरी और सयामा एयर बेस (Hyakuri and Sayama Air Bases) पर होगा।

कौन हैं अवनी चतुर्वेदी स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी 

(Squadron Leader Avani Chaturvedi) IAF के फाइटर प्लेन सुखोई 30MKI की पायलट हैं। उन्होंने 2018 में अकेले मिग-21 भीउड़ाया था। अवनी अपनी बैचमेट भावना कांत और मोहना सिंह के साथ साल 2016 जुलाई में फ्लाइंग ऑफिसर बनीं। इसके साथ ही ये तीन देश की पहली महिलाएं फाइटर पायलट बनीं। अवनी चतुर्वेदी मध्य प्रदेश के रीवा शहर से नाता रखती हैं

जापान और भारत का हवाई युद्ध अभ्यास 

 भारत और जापान देश की वायुसेना संयुक्त युद्धाभ्यास करने जा रही है. इसके लिए भारतीय वायुसेना के अफसर जापान के लिए रवाना होंगे। इस युद्धाभ्यास को Veer Guardian 2023 नाम दिया गया है. इस युद्ध अभ्यास के लिए भारत चार Su-30MKI जेट, दो C-17 aircraft और 1 IL-78 प्लेन भेजेगा।

जबकि इस युद्धाभ्यास में जापान अपनी तरफ से चार F-15 aircraft के साथ अपने आधुनक फाइटर विमान और काबिल अफसरों को भेजेगा। यह पहली बार होगा जब भारतीय महिला विदेश में फाइटर पायलट वायु युद्धाभ्यास का नेतृत्व करेंगी।

यह हवाई अभ्यास तब हो रहा है जब चीन इंडो-पेसिफिक रीजन में अपनी ताकत दिखा रहा है। इंटरनेशनल मिडिया कह रही है कि भारत का जापान के साथ हवाई युद्ध अभ्यास करना चीन को अपनी ताकत दिखाना है

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button