Train Cancelled: अगर आपको ट्रेन से ग्वालियर होते हुए झांसी, भोपाल, मुंबई या दक्षिण भारत जाना है या फिर दिल्ली, आगरा या ग्वालियर जाना है तो सावधान हो जाइए। क्योंकि ये खबर खास आपके लिए ही है। आज शुक्रवार 20 दिसंबर से इस रूट की आधा दर्जन ट्रेनें 4 दिनों के लिए रद्द रहेंगी और दस ट्रेनें परिवर्तित रूट से चलेंगी।
बताया जा रहा है कि झांसी मंडल में संदलपुर से आंतरी के बीच ट्रैक कटिंग और कनेक्टिंग का काम शुरू हो रहा है। इससे रेलवे की आवाजाही में बड़ा बदलाव आया है। इससे यात्रियों की कई परेशानियां बढ़ना तय है।
ये 6 ट्रेने हुई रद्द
- 11807 बिरांगना लक्ष्मीबाई-झांसी जंक्शन-आगरा कैंट 20 से 24 दिसंबर तक,
- 11808 आगरा-कैंट से बिरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन 20 से 25 दिसंबर तक,
- 11901 लक्ष्मीबाई जंक्शन कैंट शामिल हैं।
- वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी 20 से 22 दिसंबर,
- 11903 वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी-इटावा
- 11904 इटावा जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी 20 से 23 दिसंबर तक नहीं चलेगी।
ये दस ट्रेनें परिवर्तित रूट से चलेंगी
- ट्रेन नम्बर 12644 हजरत निजामुद्दीन – तिरुअनंतपुरम सेंट्रल शुक्रवार को मथुरा ,झांसी ,बीना की जगह मथुरा – बयाना- सोगरिया- रुठियाई होकर बीना पहुंचेगी।
- ट्रेन नम्बर 12780 हजरत निजामुद्दीन- वास्को-डी-गामा शुक्रवार और शनिवार को मथुरा- ग्वालियर – झांसी की बजाय मथुरा- बयाना -सोगरिया- रुठियाई होकर बीना पहुंचेगी।
- ट्रेन नम्बर 12626 नई दिल्ली – तिरुअनंतपुरम एक्सप्रेस मथुरा से ग्वालियर – झांसी की जगह सोगरिया, रुठियाई होते हुए बीना से संचालित होगी।
- ट्रेन नम्बर 12708 हज़रत निज़ामुद्दीन – तिरुपति शुक्रवार को मथुरा से ग्वालियर , झांसी की जगह सोगरिया और रुठियाई जाएगी।
- ट्रेन नम्बर 12628 नई दिल्ली – क्रांतिवीर संगोल्ली रायण शुक्रवार और शनिवार को मथुरा से ग्वालियर , झांसी की जगह मथुरा – बयाना – रुठियाई होकर बीना पहुंचेगी।
- ट्रेन 12808 हज़रत निज़ामुद्दीन – विशाखापट्टनम शुक्रवार को मथुरा से ग्वालियर , झांसी की जगह बयाना और रुठियाई होकर बीना जंक्शन जाएगी।
- ट्रेन 12618 हजरत निजामुद्दीन- एर्नाकुलम 20 से 22 दिसम्बर तक मथुरा – ग्वालियर- झांसी – भोपाल की बजाय ग्वालियर – गुना- मक्सी होकर भोपाल जाएगी।
- ट्रेन 12191 हज़रत निज़ामुद्दीन – जबलपुर मथुरा से ग्वालियर ,झांसी की जगह ग्वालियर- गुना- बीना होकर संचालित होगी।
- ट्रेन नम्बर 11123 ग्वालियर- बरौनी मेल 20 से 22 दिसम्बर तक ग्वालियर – झांसी – कानपुर की जगह ग्वालियर- भिंड- इटावा होकर कानपुर सेंट्रल होकर आगे जाएगी.