जरुरी सूचना! इस रूट पर 6 ट्रेनें रद्द, 10 ट्रेनों में बदलाव, देखें लिस्ट

Train Cancelled: अगर आपको ट्रेन से ग्वालियर होते हुए झांसी, भोपाल, मुंबई या दक्षिण भारत जाना है या फिर दिल्ली, आगरा या ग्वालियर जाना है तो सावधान हो जाइए। क्योंकि ये खबर खास आपके लिए ही है। आज शुक्रवार 20 दिसंबर से इस रूट की आधा दर्जन ट्रेनें 4 दिनों के लिए रद्द रहेंगी और दस ट्रेनें परिवर्तित रूट से चलेंगी।

बताया जा रहा है कि झांसी मंडल में संदलपुर से आंतरी के बीच ट्रैक कटिंग और कनेक्टिंग का काम शुरू हो रहा है। इससे रेलवे की आवाजाही में बड़ा बदलाव आया है। इससे यात्रियों की कई परेशानियां बढ़ना तय है।

ये 6 ट्रेने हुई रद्द

ये दस ट्रेनें परिवर्तित रूट से चलेंगी

Exit mobile version