रीवा के थाने में बवाल: पूर्व विधायक ने महिला अफसर से की बदतमीजी, समर्थकों ने किया हंगामा

पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी ने CSP रितु उपाध्याय को कहा 'असंवेदनशील औरत', समर्थकों ने थाने में घुसकर किया बवाल

रीवा (Rewa), मध्य प्रदेश — शुक्रवार को चोरहटा थाना एक बड़े विवाद का गवाह बना, जब भाजपा के पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी (KP Tripathi) और महिला सीएसपी रितु उपाध्याय (CSP Ritu Upadhyay) के बीच तीखी बहस हो गई। पूर्व विधायक ने पुलिस अफसर को “असंवेदनशील औरत” कहकर थाने से हटने की बात कही, जिस पर CSP ने जवाब देते हुए कहा, “तमीज से बात करिए”।

विवाद की शुरुआत कैसे हुई?

पूर्व विधायक एक युवक अभिषेक तिवारी (Abhishek Tiwari) को लेकर थाने पहुंचे थे। युवक ने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा (Abhay Mishra) ने उसे फार्म हाउस बुलाकर 30 से ज्यादा लाठियां मारीं और अपने साथियों से भी पिटवाया।

जब पुलिस में शिकायत दर्ज कराने गया तो थाना प्रभारी (TI) ने FIR दर्ज नहीं की। इसी को लेकर केपी त्रिपाठी और CSP के बीच बहस शुरू हो गई जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई।

 समर्थकों का थाने में घुसना

बहस के दौरान केपी त्रिपाठी के समर्थकों ने थाने के अंदर घुसकर CSP की ओर बढ़ना शुरू कर दिया। हालात बिगड़ते देख थाना प्रभारी आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को हाथ जोड़कर सभी को शांत करने की अपील करनी पड़ी।

CSP रितु उपाध्याय को पुलिसकर्मियों ने सुरक्षित तरीके से अंदर पहुंचाया, लेकिन समर्थकों की भीड़ थाने के भीतर तक घुस आई।

मामला दो तरफा

गौरतलब है कि इसी युवक अभिषेक तिवारी पर पहले अशोक तिवारी नामक व्यक्ति ने हमला करने का आरोप लगाया था। अशोक का कहना है कि अभिषेक ने शराब के पैसे मांगे, और मना करने पर गाली-गलौज की और उसकी एक उंगली काट दी।

इस पूरे विवाद ने प्रशासनिक व्यवहार, नेता-पुलिस के रिश्तों, और कानूनी कार्रवाई में निष्पक्षता को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले की जांच जारी है, लेकिन घटना ने रीवा में कानून व्यवस्था की गंभीरता को उजागर कर दिया है।

Exit mobile version