IND vs PAK: आज होगी भारत और पाकिस्तान की टक्कर एशिया कप की ‘रणभूमि’ पर भिड़ेंगी दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें!

IND vs PAK: आज होगी भारत और पाकिस्तान की टक्कर एशिया कप की ‘रणभूमि’ पर भिड़ेंगी दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें!

भारत और पाकिस्तान आज क्रिकेट में सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता की लौ को एक बार फिर से जगाएंगे जब उनकी A टीमें इमर्जिंग एशिया कप के लीग मुकाबले में आमने-सामने होंगी आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले मैच का सीधा प्रसारण दोपहर 2 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।

लाइव स्ट्रीमिंग राइट्स फैन कोड एप के पास है टूर्नामेंट की बात करें तो भारत ने अपने पिछले दोनों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर रखी है वहीं पाकिस्तान भी दो जीत के साथ अंतिम चार में पहुंच चुका है।

ऐसे में इस मुकाबले के परिणाम का खास असर नहीं होने वाला लेकिन खेल प्रशंसकों के नजरिये में इस मुकाबले की अहमियत को समझते हुए दोनों ही टीमें जीत हासिल करने की हर संभव कोशिश करेगी।

दोनों देशों की ‘ए’ टीमों के बीच पिछली टक्कर साल 2006 में हुई थी तब भारत ने 130 रन से बाजी मारी थी उस मैच में रॉबिन उथप्पा, गौतम गंभीर, शिखर धवन, रोहित शर्मा, आरपी सिंह,

पीयूष चावला सरीखे क्रिकेटर्स खेले थे। कप्तानी वेणुगोपाल राव ने की थी। जबकि पाकिस्तानी टीम में मोहम्मद हफीज, कप्तान मिस्बाह-उल-हक सरीखे खिलाड़ी थे।

भारत ने पिछले पांच में से चार मुकाबलों में बाजी मारी है इंडिया-ए टीम की अगुआई यश ढुल कर रहे हैं जिन्होंने यूएई-ए के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी ओपनर साई सुदर्शन 41 रन तो हर्षित राणा ने गेंदबाजी में चार विकेट झटके थे।

नेपाल के खिलाफ अभिषेक शर्मा का बल्ला चला था उन्होंने 69 गेंद में 87 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी अब पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का यह तीसरा मुकाबला होगा।

भारत ए टीम साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा (उपकप्तान), निकिन जोस, प्रदोष रंजन पॉल, यश ढुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, युवराजसिंह डोडिया, हर्षित राणा, आकाश सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, राजवर्धन हंगरगेकर।

Exit mobile version