Indian Test Squad: वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान रहाणे को बनाया गया उप-कप्तान!

Indian Test Squad: वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान रहाणे को बनाया गया उप-कप्तान!

IND Vs WI Indian Squad For Test वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है 12 जुलाई से टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलेगी सीरीज़ का पहला मैच डोमिनिका में खेला जाएगा रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल गंवाने के बाद टीम इंडिया पहला मैच खेलेगी वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली जाने वाली इस टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया में कई बदवाल देखने को मिले है टीम से कुछ खिलाड़ियों बाहर किया गया वहीं, कुछ युवा खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनाया गया है।

टीम में संतुलन बनाए रखने की कोशिश की गई है. इसके चलते टीम में सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है इन युवा खिलाड़ियों में आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले यशस्वी जयासवाल

चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर रुतुराज गायकवाड़ और दिल्ली कैपिटल्स की ओर खेलने वाले तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार को शामिल किया गया है वहीं टीम के सीनियर बल्लेबाज़ पुजारा को टीम में शामिल नहीं किया गया है

इसके अलावा टीम में तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी की एक बार फिर वापसी हुई है सैनी अब तक भारत के लिए 2 टेस्ट मैच खेल चुके हैं उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट जनवरी, 2021 में खेला था टीम में सीनियर तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को शामिल नहीं किया गया है

अजिंक्य रहाणे पर फिर जताया भरोसा 

भारतीय टीम ने एक बार फिर अजिंक्य रहाणे पर भरोसा जताया गया है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में वापसी करने वाले रहाणे को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले रहाणे टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे

वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप।

Exit mobile version