Jabalpur Lokayukt: जबलपुर में कृषि विकास अधिकारी को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार!
Jabalpur Lokayukt: जबलपुर में कृषि विकास अधिकारी को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार!
जबलपुर में कृषि विकास अधिकारी को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार प्राप्त जानकारी अनुसार खाद बीज विक्रय करने की दुकान खोलने के लिए के लायसेंस बनवाने के एवज में रिश्वत मांग रहे कृषि विकास अधिकारी को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आवेदक राघवेंद्र सिंह पिता स्वर्गीय श्री कुशल सिंह ग्राम रोहनिया थाना बड़वारा जिला कटनी ने 28 मई को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि उसके बड़े भाई पुष्पराज सिंह के द्वारा खाद बीज विक्रय करने की दुकान खोलने के लिए उप लोक सेवा केंद्र विलायत कला से दिनांक 25/05/2023 को ऑनलाइन आवेदन किया गया था।
उक्त कार्य के संबंध में आवेदक द्वारा संबंधित कृषि विकास अधिकारी पंचम गाठे से मिलने पर उसके द्वारा लाइसेंस से संबंधित समस्त दस्तावेज तैयार करने एवं लाइसेंस बनवाकर कर दिलाने के एवज में ₹6000 की रिश्वत की मांग की गई थी।
शिकायत का सत्यापन कराया गया। शिकायत सत्यापन उपरांत 19 जून को कृषि विकास अधिकारी बड़वारा पंचम गाठे को तिलक कॉलेज रोड, गुप्ता इंडस्ट्रीज के सामने रिश्वती राशि 5000 रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।