Kia Sonet CNG: शानदार लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ बाजार में छाने आ रही है Kia Sonet CNG, जानें कीमत
Kia Sonet CNG: शानदार लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ बाजार में छाने आ रही है Kia Sonet CNG, जानें कीमत
नई दिल्ली Kia Sonet CNG: भारतीय बाजार में CNG कारों का दबदबा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में जो लोग पेट्रोल-डीजल से काम चला रहे थे उनका झुकाव भी सीएनजी की ओर हो रहा है। वहीं, देश में सीएनजी वाहनों की बिक्री भी बढ़ रही है। वहीं सीएनजी से चलने वाली एसयूवी भी आनी शुरू हो गई हैं। अब कार कंपनियां हैचबैक और सेडान के साथ सीएनजी वर्जन भी लाने लगी हैं। इसमें किआ मोटर्स 4 मीटर से छोटी कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट को सीएनजी वर्जन में लॉन्च करने पर जोर दे रही है।
यह सीएनजी कार टाटा नेक्सन सीएनजी और मारुति सुजुकी ब्रेज़ा के साथ आने वाली हुंडई एक्सटर सीएनजी को टक्कर दे सकती है। वहीं, किआ सोनेट सीएनजी का देश में परीक्षण किया जा रहा है। खबर आ रही है कि Hyundai Extor भविष्य में CNG से बनाई जा सकती है। किआ सोनेट का देश में परीक्षण भी किया जा चुका है। भविष्य में सेल्टोस और कैरेंस के सीएनजी वेरिएंट भी लॉन्च होने की संभावना है।
फिलहाल बात करें आने वाली किआ सोनेट सीएनजी एसयूवी की तो इसमें आपको फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी देखने को मिलेगा। वहीं सॉनेट सीएनजी को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक अगर Sonet CNG के माइलेज की बात करें तो यह 25 से 30 किलोमीटर प्रति लीटर हो सकता है। इस कार के लुक और फीचर्स की बात करें तो CNG पेट्रोल और डीजल वेरिएंट जैसा ही हो सकता है। वहीं, इसकी कीमत की बात करें तो सोनेट सीएनजी अपने पेट्रोल वेरिएंट से 1 लाख रुपये तक महंगी हो सकती है।
जानकारी के लिए बता दें कि किआ मोटर्स कुछ दिनों बाद और भी नई सीएनजी गाड़ियां ला सकती है। इस बारे में मीडिया में खबरें आ रही हैं. सेल्टोस और कोरेंस के सीएनजी वेरिएंट भी लॉन्च होने की संभावना है। हालांकि, अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है. आपके लिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि किआ मोटर्स अगले कुछ महीनों में अपनी टॉप सेलिंग मिड साइज एसयूवी सेल्टोस का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर सकती है। जो दिखने में और फीचर्स में शानदार है. किआ मोटर्स अगले 5 वर्षों में विभिन्न सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेगी।