Ladli Bahna Yojana: मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी है। लाड़ली बहना योजना के तहत 20वीं किस्त आज जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों के खातों में राशि अंतरित करेंगे। शाजापुर के कालापीपल में भव्य कार्यक्रम होगा।
सभी बहनों के खातों में 1250 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1553 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। इसी प्रकार, 55 लाख लाभार्थियों को 335 करोड़ रुपये की सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलेगी। जहां 26 लाख बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 27 करोड़ रुपए मिलेंगे। कार्यक्रम दोपहर 1:30 बजे कालापीपल, जिला शाजापुर में होगा।