मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 जुलाई को उज्जैन जिले के नलवा गांव में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान प्रदेश की बहनों और हितग्राहियों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और उज्ज्वला योजना के तहत जुलाई माह की 26वीं किस्त को सिंगल क्लिक के माध्यम से हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर किया जाएगा।
इन योजनाओं के अंतर्गत मिलेगा लाभ
लाड़ली बहना योजना: एक करोड़ 27 लाख बहनों को ₹1503.14 करोड़ की राशि
सामाजिक सुरक्षा पेंशन: 56 लाख 74 हजार हितग्राहियों को ₹340 करोड़
उज्ज्वला योजना गैस रिफलिंग: 30 लाख से अधिक बहनों को ₹46.34 करोड़
निषादराज सम्मेलन में भी रहेंगे शामिल
उज्जैन की कालिदास अकादमी में आयोजित राज्य स्तरीय निषादराज सम्मेलन में भी मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे। इस दौरान वे मछुआ समुदाय के लिए कल्याणकारी कार्यों का भूमिपूजन और हितलाभ का वितरण करेंगे।
मध्यप्रदेश में सनसनी: भाजपा नेता की लाश गड्ढे में मिली, हाथ-पैर तार और पत्थरों से बंधे मिले
भोपाल में बनेगा प्रदेश का पहला हाईटेक एक्वा पार्क
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राजधानी भोपाल के भदभदा स्थित मछलीघर परिसर में प्रस्तावित अत्याधुनिक मछलीघर एक्वा पार्क का भूमिपूजन भी करेंगे। केंद्र सरकार की 25 करोड़ और राज्य सरकार की 15 करोड़ की साझेदारी से बनने वाला यह 40 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट बच्चों, पर्यटकों और शोधार्थियों के लिए खास आकर्षण बनकर उभरेगा।
एक्वा पार्क की खासियतें
समुद्री और मीठे पानी की सैकड़ों प्रजातियां
डिजिटल एक्वेरियम और वाटर टनल
3D इंटरेक्टिव जोन और सी-लाइफ लर्निंग सेंटर
मत्स्य सेवा केंद्र और रिसर्च यूनिट
आंत्रप्रेन्योरशिप और इनक्यूबेशन सेंटर
कैफेटेरिया में मछलियों से जुड़े गिफ्ट आइटम्स
पर्यावरण संरक्षण व शिक्षा केंद्र
यह एक्वा पार्क ना केवल पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि मछली पालन के क्षेत्र में रोजगार और नवाचार के नए रास्ते भी खोलेगा।