Letter teachers did not get the benefit of promotion: बच्चों के भविष्य को बनाने वाले शिक्षकों का भविष्य लटका, नहीं मिल रहा पदोन्नति का लाभ।
प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। जिले के 1000 से अधिक ऐसे शिक्षक जिनका भविष्य खतरे में है लगभग 25 वर्ष शिक्षा विभाग में अध्यापन का कार्य करने के बावजूद भी उन्हें पदोन्नति का लाभ नहीं मिल रहा है जबकि उनके बाद आए हुए शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ दिया जा रहा है।
ऐसे समझिए पूरे गणित को
पदोन्नति के इस गणित को लेकर एक शिक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 अप्रैल 2023की स्थिति में माध्यमिक शिक्षकों के अंतरिम वरिष्ठता सूची में काफी त्रुटियां पाई गई। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश भर में अध्यापकों की प्रथम नियुक्ति दिनांक लिखी हुई है किंतु उनके पदोन्नति दिनांक अधिकांश निरंक है। प्रथम नियुक्ति दिनांक से ही माध्यमिक शिक्षकों की वरिष्ठता अंकित कर दी गई है जबकि वर्ष 2011 एवं 2015 में प्राथमिक शिक्षकों को पदोन्नत कर माध्यमिक शिक्षक रूप में नियुक्ति की गई थी किंतु पदोन्नत दिनांक अभी तक माध्यमिक संवर्ग में निरंक दिखाई जा रही है जिससे उनकी वरिष्ठता प्रथम नियुक्ति दिनांक ही दर्ज है एवं कर्मचारी नियुक्ति दिनांक से ही माध्यमिक शिक्षक के रूप में कार्य करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यदि इस त्रुटिपूर्ण सूची में सुधार नहीं किया गया तो काफी संख्या में शिक्षक पदोन्नत के लाभ से वंचित रह जाएंगे।
वही त्रुटिपूर्ण सूची में सुधार करते हुए पात्र शिक्षकों को ही पदोन्नत का लाभ दिए जाने के लिए प्रदेशभर के शिक्षकों ने लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त भोपाल के नाम अपने अपने क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से जानकारी भी प्रेषित की है।