5 हजार रुपए की रिश्वत लेते सरकारी शिक्षक को लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

Lokayukta team arrested a government teacher taking a bribe of 5 thousand rupees

मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त का अभियान जारी है। फिर भी रिश्वतखोरी की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। आए दिन किसी न किसी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ते हैं। इसके बाद अलीराजपुर जिले के एक सरकारी शिक्षक को लोकायुक्त टीम ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

अलीराजपुर जिले के उदयगढ़ में पदस्थ शासकीय शिक्षक मनीष भावसार को लोकायुक्त दल ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। स्कूल निरीक्षण के दौरान स्कूल में बच्चों की संख्या कम पाए जाने पर मनीष भावसार ने अतिथि शिक्षक से 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की।

अतिथि शिक्षक खीमा अजनार ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की। इंदौर की लोकायुक्त टीम ने मनीष भावसार को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। मनीष भावसार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। खबर लिखे जाने तक ऑपरेशन जारी था।

Exit mobile version