लोकायुक्त टीम ने BMO को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

पीएम रिपोर्ट देने के एवज में मांगी थी 10 हजार रुपए की रिश्वत

Umaria News : मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य में पदस्थ एक बीएमओ को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता बीरेंद्र यादव से पीएम रिपोर्ट तैयार करने के एवज में 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गयी थी।

डॉ. राजेंद्र माझी ने अपने भतीजे बोली यादव की पीएम रिपोर्ट तैयार करने के लिए शिकायतकर्ता से 10,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ ने इसकी पुष्टि की है। सत्यापन के दौरान आरोपी डॉ. मांजी ने परिवादी को डरा-धमका कर 3 हजार रुपए ले लिए और 3 हजार रुपए और देने को कहा।

मामले से तंग आकर शिकायतकर्ता ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया और आरोपी डॉ. राजेंद्र माझी को शिकायतकर्ता से 3,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। कार्रवाई क्षेत्राधिकारी प्रमेंद्र कुमार, उप पुलिस अधीक्षक, प्रमेंद्र कुमार उप पुलिस अधीक्षक, उप अधीक्षक राजेश खेड़े सहित 12 सदस्यीय टीम ने की।

हमारे Youtube Channel से जुड़े

Exit mobile version