रिश्वतखोरी: GST विभाग में पदस्थ दो महिला अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, जानिए…
MP News : मध्य प्रदेश के उज्जैन में गुरुवार को लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाणिज्यिक कर विभाग में पदस्थ दो महिला अधिकारियों को 3500 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों महिला अधिकारियों ने जीएसटी नंबर देने के नाम पर ठेकेदार से रिश्वत की मांग की थी। लोकायुक्त के जाल में दोनों अपने दफ्तर में रंगे हाथ पकड़े गए।
लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक ने बताया कि वाणिज्यिक कर विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 किरण जोशी और इंस्पेक्टर विजया विलाला ने आवेदक दीप सिंह बुनकर से जीएसटी नंबर देने के नाम पर 6 हजार रुपए की मांग की थी। लेकिन बुनकर ने मामले की सूचना लोकायुक्त को दे दी। इसके बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाकर दोनों महिला अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया।
बुनकरों ने बताया कि महावीर बाग कॉलोनी निवासी दीप सिंह बुनकर की श्री राधा कॉन्ट्रैक्टर्स नामक फर्म है। काम पूरा होने के बाद जब कंपनी ने मुझसे जीएसटी नंबर लेने को कहा तो मैंने 23 अगस्त को जीएसटी नंबर के लिए आवेदन कर दिया।
इसके बाद दोनों महिला अधिकारियों ने नंबर देने के बदले 6 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। लेकिन दोनों महिला अधिकारी 3500 रुपये में जीएसटी नंबर देने को राजी हो गईं। फिर मैंने लोकायुक्त से शिकायत की। दोनों महिला अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।