मध्यप्रदेश

मप्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट: बेटियों का दबदबा, सतना की प्रियल द्विवेदी टॉपर बनीं

इन ऐप्स में "Know Your Result" विकल्प का चयन करें और रोल नंबर व आवेदन क्रमांक दर्ज करके परिणाम देखें। सरकार और बोर्ड ने विद्यार्थियों से अनुरोध किया है कि वे केवल अधिकृत पोर्टल्स का ही इस्तेमाल करें और किसी अनाधिकारिक वेबसाइट या अफवाहों पर ध्यान न दें

मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस साल करीब 7 लाख 6 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जिसमें से 74.48% छात्र-छात्राएं सफल घोषित किए गए हैं।

बेटियों का जलवा

इस वर्ष छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। सतना की प्रियल द्विवेदी ने मैथ्स-साइंस स्ट्रीम में 500 में से 492 अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। प्रियल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अमरपाटन की छात्रा हैं।

अन्य टॉपर्स

हर्ष पांडेय (सतना) – साइंस स्ट्रीम में दूसरा स्थान (479 अंक)

अक्षय खरे (निवाड़ी) – कृषि समूह में चौथा स्थान (480 अंक)

श्री कृष्ण प्रताप सिंह (पीथमपुर) – साइंस में पांचवें स्थान पर

अन्य स्ट्रीम टॉपर्स

ह्यूमैनिटीज: अंकुर यादव

कॉमर्स: रिमझिम करोठिया

एग्रीकल्चर: हरि ओम साहू

बायोलॉजी: गार्गी अग्रवाल

जिला प्रदर्शन

नरसिंहपुर जिला रिजल्ट में पहले स्थान पर रहा, जबकि नीमच ने दूसरा स्थान हासिल किया।

मुख्यमंत्री और बोर्ड अध्यक्ष की प्रतिक्रियाएं:

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने परीक्षा परिणाम जारी करते हुए कहा कि बेटियों ने इस बार शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने असफल विद्यार्थियों को निराश न होने की सलाह देते हुए बताया कि उन्हें दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा।

माशिमं की अध्यक्ष स्मिता भारद्वाज ने कहा कि जो छात्र-छात्राएं फेल हुए हैं या अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं, वे 17 जून से दोबारा परीक्षा दे सकेंगे। यह पहल नई शिक्षा नीति के अंतर्गत की गई है और ऐसा कदम उठाने वाला मप्र देश का तीसरा राज्य बन गया है।

रिजल्ट ऐसे देखें

विद्यार्थी अपना परिणाम निम्नलिखित माध्यमों से देख सकते हैं:

mpbse.mponline.gov.in

DigiLocke

r App

MPBSE Mobile App

MP Mobile App

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button