महंत ने पटवारी के खिलाप उज्जैन कलेक्टर से की शिकायत, उचित कार्यवाई की मांग
मध्य प्रदेश घाटिया जिले के पटवारी आशीष योगी ने भर्तृहरि गुफा के प्रमुख योगी पीर महंत श्री रामनाथ जी महाराज से फोन पर अभद्रता की। इससे नाराज महंत ने उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को लिखित शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने बताया कि अखिल भारतवर्षीय भेष बारह पंथ के अंतर्गत उज्जैन की भर्तृहरि गुफा के गादीपति है। 18 जुलाई को शाम 6:52 बजे क्षेत्रीय पटवारी ने योगी के मोबाइल पर फोन कर नियुक्ति पत्र देने को कहा। जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा, यह कलेक्टर का आदेश है, तब उन्हें बताया गया कि हम एक बार कलेक्टर से बात करेंगे।
वह गुस्से में आ गया और फोन पर गाली-गलौज और धमकी देने लगा। इससे नाराज महंत पीर योगी रामनाथ महाराज ने कलेक्टर को लिखित शिकायत कर इस तरह से अनुशासन तोड़ने वाले पटवारी के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। जब हमने पटवारी आशीष योगी से फोन पर बात करने की कोशिश की तो उनसे बात नहीं हो सकी।