मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 20 आईपीएस अफसरों के तबादले, कई जिलों के एसपी बदले
मध्यप्रदेश में 20 आईपीएस अफसरों के तबादले, अशोकनगर-धार के एसपी बदले, कई जिलों में नए डीआईजी की पदस्थापना

मध्यप्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राज्य सरकार ने सोमवार दोपहर 20 आईपीएस अफसरों के तबादले के आदेश जारी कर दिए। इस लिस्ट में डीआईजी और एसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं।
जिन जिलों में बदलाव हुआ है, उनमें अशोकनगर और धार के एसपी बदले गए हैं। इसके अलावा छतरपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, इंदौर ग्रामीण, भोपाल ग्रामीण, रतलाम और सागर रेंज में नए डीआईजी की पदस्थापना की गई है।
इसी के साथ इंदौर और भोपाल में तैनात अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध व मुख्यालय) को भी बदला गया है। सरकार का मानना है कि इन तबादलों से कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक कामकाज को मजबूती मिलेगी।
सूत्रों के मुताबिक, यह तबादला सूची आने वाले त्योहारों और विधानसभा उपचुनावों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था बेहतर हो और जिला स्तर पर पुलिस प्रशासन सुचारू रूप से काम कर सके।
