रीवा में मंगलवार देर रात पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया। एसपी विवेक सिंह ने कानून व्यवस्था को और अधिक सशक्त करने के उद्देश्य से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के कुल आठ थानों के थाना प्रभारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इन तबादलों से पुलिस व्यवस्था में नई ऊर्जा और रणनीति लाने की उम्मीद जताई जा रही है।
शहरी क्षेत्र में ये हुए तबादले
सिविल लाइन थाना का प्रभार अब टीआई पुष्पेंद्र मिश्रा को सौंपा गया है, जो पूर्व में पुलिस लाइन में तैनात थे।
वहीं, टीआई कमलेश साहू, जो अब तक सिविल लाइन थाना प्रभारी थे, उन्हें जवा थाना का प्रभार सौंपा गया है।
कोतवाली थाना की कमान अब टीआई श्रृंगेश राजपूत संभालेंगे, जिन्हें सेमरिया से स्थानांतरित किया गया है।
कोतवाली के वर्तमान प्रभारी टीआई अरविंद सिंह राठौर को अब गोविंदगढ़ थाना भेजा गया है।
समान थाना के प्रभारी टीआई विकास कपीस को सेमरिया थाना की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि टीआई विजय सिंह को पुलिस लाइन से समान थाना भेजा गया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में हुए बदलाव
जवा थाना के वर्तमान प्रभारी गजेंद्र धाकड़ को पुलिस लाइन में अटैच किया गया है।
सिरमौर थाना प्रभारी जेपी पटेल को बैकुंठपुर थाना का नया प्रभारी बनाया गया है।
साइबर सेल से दीपक तिवारी को सिरमौर थाना का नया प्रभार दिया गया है।
इन प्रशासनिक बदलावों का मकसद स्थानीय स्तर पर कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाना तथा नई रणनीति के तहत पुलिसिंग को और प्रभावी बनाना है।