पंचर बनाने वाले बात से MLA यू-टर्न, बोले कलेक्टर बन जाओ
मध्य प्रदेश में चर्चा में रहने वाले बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य ने अपने पंक्चर दुकान वाले बयान से यू-टर्न ले लिया है। अब वह युवाओं को कलेक्टर बनने की सलाह दे रहे हैं। कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम में पन्नालाल शाक्य ने पंचर दुकान वाले बयान को वापस लेते हुए कहा, ‘मैंने पंचर की बात कही थी, मैं उसे वापस लेता हूं… अब आप सब कलेक्टर बनिए। जिसे सुनकर लोग तालियां बजाने लगे।
14 जुलाई को पन्नालाल शाक्य ने प्रधानमंत्री के कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के उद्घाटन समारोह में मंच से बोलकर हलचल मचा दी थी। वहां उन्होंने मंच से कॉलेज विद्यार्थियों को सलाह दी कि डिग्रियों से कुछ नहीं होगा, पंचर की दुकान खोल लो, जिससे गुजारा हो जाएगा। जिससे भाषण की देशभर में आलोचना हुई।
कारगिल विजय दिवस के मौके पर शाक्य ने मंच से बयान देते हुए कहा कि मैंने पंचर वाली बात कही थी, उसे वापिस लेता हूं …अब तुम सब कलेक्टर बन जाओ, तो क्या कलेक्टर बन जाने देंगे तुम्हें “….तुम सब एमएलए-सांसद बन जाओ, लेकिन इतना सहज है क्या बन पाना? मैंने पंचर की दुकान वाली बात कही थी, इसका मतलब ये नहीं था कि लोग पंचर की दुकान खोल लें।