मध्यप्रदेश में मानसून का कहर: कई जिलों में रेड अलर्ट, भारी बारिश के आसार

प्रदेश के कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट, मंडला-बालाघाट में रेड अलर्ट, 11 जुलाई तक बरसात का दौर जारी रहेगा

मध्यप्रदेश में मानसून ने पूरी तरह से अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में जमकर बारिश हुई है। रायसेन में सबसे अधिक 20 सेमी और बालाघाट में रिकॉर्ड 35 सेमी बारिश दर्ज की गई, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है।

बारिश का सिलसिला अभी थमा नहीं है। वारासिवनी में 353.3 मिमी, बैहर में 232.2 मिमी, कटंगी में 223.7 मिमी, देवरी (रायसेन) में 209.4 मिमी, मटियारी में 203 मिमी और तिहोड़ी में 194 मिमी बारिश दर्ज की गई। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

प्रदेश में कहां हुई कितनी बारिश

वारासिवनी – 353.3 मिमी

बैहर – 232.2 मिमी

कटंगी – 223.7 मिमी

देवरी (रायसेन) – 209.4 मिमी

मटियारी – 203.0 मिमी

लालबर्रा – 198.9 मिमी

तिहोड़ी – 194.0 मिमी

तापमान की बात करें तो…

बारिश के चलते कई शहरों में तापमान में गिरावट देखी गई है। पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो प्रदेश में सबसे कम है, जबकि खजुराहो में अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल में 27.4 डिग्री, इंदौर में 27.8 डिग्री, ग्वालियर में 35 डिग्री और उज्जैन में 30 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।

सड़क में खुलेआम शेरनी का कहर! महिला को सरेआम दबोचा, CCTV देख काँप उठेंगे

रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने प्रदेश के मंडला और बालाघाट जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। यहां तेज बारिश के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। नर्मदापुरम, बैतूल, शहडोल, डिंडोरी, जबलपुर, उमरिया, अनूपपुर जैसे जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।

इन जिलों में येलो अलर्ट

रायसेन, सीहोर, हरदा, खंडवा, खरगोन, देवास, शिवपुरी, श्योपुरकलां, कटनी, पन्ना, दमोह और सागर समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जगहों पर बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की संभावना है।

अगले कुछ दिन और बरसेंगे बादल

मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की ट्रफ रेखा मध्यप्रदेश के ऊपर से गुजर रही है, जिससे बारिश की गतिविधियां तेज हुई हैं। 9 और 10 जुलाई को यह सिस्टम और ज्यादा प्रभावी रहेगा, खासकर पूर्वी हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है। 11 जुलाई तक प्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

Exit mobile version