मध्यप्रदेश

MP: आईपीएस अधिकारियों को कार्य आवंटित, यहाँ देखें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

खबरों से प्राप्त जानकारी अनुसार एमपी शासन ने कुछ दिन  में पुलिस मुख्यालय में पदस्थ IPS अधिकारियों को कार्य आवंटित कर दिए हैं, पीएचओ भोपाल से जारी आदेश में लिखा गया  है कि 25 मार्च को जिन ips अधिकारियों को मुख्यालय पदस्थ किया गया था उन्हें अब कार्य आवंटित कर दिए गए हैं।

आईपीएस तरुण नायक बने DIG इंटेलीजेंस 

Phq द्वारा मंगलवार की शाम आदेश में IPS तरुण नायक को DIG इंटेलीजेंस/ ब्रांच बनाया गया है, अमित सिंह को DIG नारकोटिक्स की जिम्मेदारी दी गई है, ओमप्रकाश त्रिपाठी DIG SAF बनाये गए हैं, सुनील कुमार जैन DIG योजना और सुश्री सविता सोहाने DIG AJK बनाइ गई है।

MP: आईपीएस अधिकारियों को कार्य आवंटित, यहाँ देखें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button