देश

MP: कैसे एक ट्रक ड्राइवर बना करोड़पति, DREAM11 पर चमकी किस्मत जानिए पूरा

Dream11 गेम ऐप पर एक ट्रक ड्राइवर की चमकी किस्मत बनाई ड्रीम टीम और बन गया करोड़पति बताया जाता है कि IPL के दूसरे मैच में टीम बनाई थी इसमें उसे पहला स्थान प्राप्त हुआ साथ ही 1.5 करोड़ रुपए जीते वह अकाउंट में 1.5 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर सकता है।वहीं 30% यानी ₹45 लाख टैक्स में कट जाएगा

बड़वानी जिले के सेंधवा के वार्ड 3 घोड़े शाहवली बाबा मोहल्ले में रहने वाले एक ट्रक ड्राइवर की किस्मत चमक गई शाहबुद्दीन ने बताया कि करीब 2 साल से  dream11 पर अपनी किस्मत आजमा रहा था 1 दिन इसकी किस्मत का आजमाइश पूरी हुई और वह करोड़पति बन गया ,

  देश में हर एक दिन ड्रीम11 पर कोई ना कोई करोड़पति बन ही रहा शहाबुद्दीन ने बताया कि मैंने ₹49 की एंट्री फीस वाली केटेगरी की टीम लगाई थी और डेढ़ करोड़ की प्राइस टीम जीती

MP: कैसे एक ट्रक ड्राइवर बना करोड़पति, DREAM11 पर चमकी किस्मत जानिए पूरा

कोलकाता और पंजाब के मैच में शाहबद्दीन ने टीम लगाई थी इस टीम में कप्तान अर्शदीप और उपकप्तान एस राजा को बनाया था। इसके साथ टीम में शिखर धवन , राजपक्षा आर गुरबाज, नितेश राणा, व्यंकटेश अय्यर, आंद्रे रसल, सैम करन, टीम साउथी और आर चहर भी थे।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शहाबुद्दीन ने कहा कि सबसे पहले मैं घर बना लूंगा क्योंकि मैं किराए के मकान में रह रहा हूं मेरा पहला सपना था घर बनाना और व्यवसाय करना और इतनी बड़ी इनामी राशि जीतने के बाद परिवार में खुशी का माहौल भी है

MP: कैसे एक ट्रक ड्राइवर बना करोड़पति, DREAM11 पर चमकी किस्मत जानिए पूरा

शहाबुद्दीन के परिवार में पिता साबिर शेख मां पत्नी छोटा भाई उसकी पत्नी और बच्चे हैं, पिता और छोटा भाई भी ड्राइवर है मां पत्नी और छोटे भाई की पत्नी गृहणी है शाहबुद्दीन ने बताया करीब 20 साल पहले सेधवा आए थे घर की हालत खराब थी इसलिए ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाया पिता के साथ ड्राइवरी सीखी और खुद ट्रक चलाने लगा और छोटा भाई भी ट्रक ड्राइवर है। और अब किस्मत बदल गई 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button