MP फटाफट में देखिए बड़ी खबरे, रीवा जबलपुर संभाग में बूंदाबांदी
1. MP मौसम विभाग की मानें तो 15 अप्रैल तक प्रदेश के शहरों में बूंदाबांदी होती रहेगी। आंधी भी चल सकती है। इस इस कारण एक सप्ताह 15 अप्रैल तक तेज गर्मी नहीं होगी। Jablpur, रीवा, शहडोल संभाग में बूंदाबांदी होने की संभावना है। इसके अलावा इंदौर, उज्जैन, भोपाल संभाग में भी कहीं-कहीं बौंछारे गिर सकती है। ऐसा पश्चिमी खाड़ी राजस्थान में चक्रवात सक्रिय होने और ट्रफ लाइन के गुजरने के कारण होगा।
2. लड़कियां इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि बिल्कुल शूर्पणखा लगती हैं। ये कहना है BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का। उनका एक बयान सामने आया है। जिसमें वे लड़कियों को अच्छे और ढंग के कपड़े पहने की नसीहत दे रहे हैं। उन्होंने युवाओं में तेजी से बढ़ रही नशे की लत पर भी गुस्सा जताया।
3. चुनावी साल में MP में जातियों की ताकत दिखने लगी है। सरकार तमाम जातियों को एवं वर्गों को साधने के लिए कोशिश कर रही है। 15 दिन के भीतर ही स्वर्ण कला, रजक कल्याण, तेलघानी और विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड बनाने के आदेश जारी भी कर दिए हैं। इन बोर्ड में अध्यक्षों के साथ चार-चार सदस्याें की नियुक्ति होगी।
4. बाबू यानी क्लर्क। कहते हैं कि क्लर्क किसी भी सरकारी दफ्तर की रीढ़ और दिमाग होता है। वह दफ्तर का मुंह, दांत, आंखें, गर्दन, हाथ-पैर और पेट भी होता है। आमतौर पर तो साहब के सामने क्लर्क नतमस्तक दिखाई पड़ता है, लेकिन अगर वह चाहे तो बड़े साहब भी उसके आगे-पीछे घुमा सकता है। ऐसे कई व्यंग्य सरकारी बाबू को लेकर सुनने को मिलते हैं। इसकी बानगी नर्मदापुरम में देखने को मिली है। यहां क्लर्क की वजह से IFS अधिकारी को तीन महीने पहले रिटायर होना पड़ा। अब वे अपना बर्थ सर्टिफिकेट लेकर दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं।