MP में मंत्रिमंडल गठन पर संशय बरकरार, सीएम यादव और राजेंद्र शुक्ला दिल्ली के लिए रवाना, विंध्य में आ सकता है मंत्रीपद

MP Politics News: एमपी में मोहन यादव ने 13 दिसंबर को सीएम पद की शपथ ली इसके बाद लगातार मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा हो रही थी ,लेकिन अभी तक दावेदारों की धड़कनें बड़ी हुई है। आपको बता दें मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल का पेंच सुलझाने का नाम नहीं ले रहा है प्रदेश में केंद्र तक लगातार बैठक के दौर जारी ऐसा कहा जा रहा है। कि मंत्रिमंडल गठन से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव दिल्ली रवाना हो गए हैं दिल्ली से सीएम मोहन यादव मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा नेता और अमित शाह से मुलाकात करेंगे।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/35459/
एमपी में अभी तक मंत्रिमंडल को लेकर कयावत जारी है। मंत्रिमंडल में किस को शामिल किया जाएगा या किसको नहीं इसको लेकर लगातार संशय बना हुआ है। प्रदेश के विधानसभा चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को आए थे जहां भाजपा ने 163 सीटों में बहुमत जीत हासिल की थी जिसके बाद 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला जगदीश देवड़ा ने शपथ ली इसके बाद मंत्रिमंडल गठन को लेकर भी चर्चा हो रही है पर अभी तक यह बोल पाना उचित नहीं है कि मंत्रिमंडल का गठन होगा।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/35459/
उधर मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ,उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ला संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं ऐसा कहा जा रहा है कि मंत्रिमंडल गठन को लेकर यहां चर्चा होगी जहां यह सभी नेता केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत करेंगे बैठक में नाम को लेकर अंतिम दौर का मंथन होगा आपको बता दें कि हाई कमान के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहन यादव दिल्ली में रात्रि विश्राम कर सकते हैं। इसके बाद सीएम शुक्रवार को होने वाली बैठक में भी शामिल होंगे दिल्ली में भाजपा की दो दिन की बैठक होगी यह बैठक 22 दिसंबर से शुरू हो रही है जिसमें लोकसभा चुनाव की तैयारी पर भी चर्चाएं होगी इसके बाद मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल गठन को लेकर कई तरह के प्रयास किए जाएंगे।