MP में लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही ₹5000 की रिश्वत लेते प्रधान आरक्षक रंगे हाथ गिरफ्तार!

ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वतखोरी के आरोप में एक सरकारी सेवक को फिर गिरफ्तार किया है आरोपी पुलिस का प्रधान आरक्षक है और वह अपने थाने से 5000/- रुपये की रिश्वत ले रहा था लोकायुक्त ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इसे भी पढ़ें Click Hear: सेंसर बोर्ड की कैंची डायलॉग में बदलाव ‘द केरल स्टोरी’ के 10 सीन हटाए गए!
लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरके पुरम हाउसिंग बोर्ड शिवपुरी निवासी रामनारायण कुशवाहा ने हाल ही में रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए लोकायुक्त एसपी कार्यालय ग्वालियर में शिकायत दर्ज कराई थी
याचिकाकर्ता रामनारायण ने कहा कि बदरबास थाने में तैनात प्रधान आरक्षक कदम सिंह रुपये की रिश्वत मांग रहा था शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त उसका सत्यापन करता है
लोकायुक्त ने अपनी जांच में रामनारायण कुशवाहा के आरोपों को सही पाया तो लोकायुक्त ने घूस मांगने के पुख्ता सबूत मिलने के बाद पुलिस प्रधान आरक्षक
को फंसाने की योजना बनाई आज तीन मई को प्रधान आरक्षक कदम सिंह ने याचिकाकर्ता रामनारायण को पांच हजार रुपये लेकर बदरबास थाने आने को कहा
याची और अभियुक्त के बीच नियत समय पर दोनों थाने पहुंचे लोकायुक्त द्वारा योजना बनाये जाने के बाद से ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस की टीम गुपचुप तरीके से थाना बदरबास पहुंची
जैसे ही याचिकाकर्ता रामनारायण थाने पहुंचा उसने प्रधान आरक्षक कदम सिंह को 5000 रुपये की रिश्वत दी, लोकायुक्त पुलिस टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।