क्राइम ख़बर

MP में वर्दी हुई शर्मशार निर्वस्त्र हालत में युवती ने लगाया पुलिस आरक्षक पर गैंगरेप का आरोप! जानिए वजह।

मध्य प्रदेश के छतरपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक युवती निर्वस्त्र और आपत्तिजनक स्थिति में पाई गई वही युवती छतरपुर के राजनगर थाने में पदस्थ आरक्षक और उसके 8 परिजन के ऊपर युवती ने गैंगरेप का आरोप लगाया है।

इसे भी पढ़ें Click Hear: चेन्नई राजस्थान के बीच चल रहे मैच में कूल कैप्टन हुए गुस्सा जानिए क्या थी असली वजह 

यूपी ने कहा कि मेरे साथ मारपीट भी हुई है और सामूहिक दुष्कर्म भी किया गया है इसकी FIR भी दर्ज कर ली गई SP ने आरक्षक को निलंबित कर किसी SIT टीम का गठन किया गया है ताकि निष्पक्ष तरीके से जांच की जा सके।

प्राप्त जानकारी अनुसार युवती नौगव अलीपुरा नेशनल हाईवे 39 के किनारे उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे हुए एक गुमटी के पीछे बुधवार सुबह को यूपी निर्वस्त्र और आपत्तिजनक हालत में मिली थी।

पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने‎ बताया कि घटनास्थल महोबा जिला (उत्तर प्रदेश)‎ होने के कारण महोबा पुलिस पहले युवती‎ को नौगांव सिविल अस्पताल ले गई। इसके‎ बाद हालात गंभीर होने पर जिला अस्पताल‎ लाया गया। 

युवती के होश में आने के बाद‎ महोबा और छतरपुर पुलिस ने बयान लिए,‎ तो उसने घटना छतरपुर की बताई।‎‎ युवती ने बताया कि राजनगर‎ थाने में पदस्थ आरक्षक संजय तिवारी पर रेप का केस चल रहा है।

इसी केस की पेशी के लिए वह डेढ़ महीने पहले छतरपुर आई थी। तब से ही‎ आरोपी और उसके परिवार के लोगों ने उसे किडनैप कर अलग-अलग जगह रखा

पीटा और गैंगरेप किया। उधर, आरोपी परिवार की ओर से भी युवती को षड्यंत्रकारी बताते हुए SP से शिकायत की गई है। आरोपी आरक्षक और उसका परिवार टीकमगढ़ के खरों गांव का रहने वाला है।

22 साल की पीड़िता उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की रहने वाली है। उसने बताया कि आरक्षक संजय तिवारी ने उसके साथ रेप किया था।

इसे भी पढ़ें Click Hear: iPhone को टक्कर देने आया vivo iQoo का शानदार स्मार्टफ़ोन 50MP कैमरा के साथ सस्ती कीमत में बचाएगा धूम!

इसकी शिकायत उसने महिला थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस के बुलाने पर वह 17 मार्च 2023 को छतरपुर आई थी। अगले दिन सुबह 9 बजे टीकमगढ़ चली गई। इसी दिन रात 9.30 बजे छतरपुर आई।

स्टेशन से फोन पर बात करते हुए बाहर निकली। स्टेशन के बाहर जहां झंडा लगा है, उससे 20 कदम आगे पहुंची वहां अजय तिवारी ने फोन छीन लिया।

उसके पीछे दौड़ी तो आगे संजय तिवारी, उसके मौसा, महेश, भाई महेंद्र व अन्य लोग मिले। आरोपी उसे कार में डालकर ले गए।

संजय तिवारी, मनीष और महेंद्र ने उसके साथ कई बार रेप किया। संजय के पिता ब्रजकिशोर तिवारी, चाचा शिवदयाल, बड़ी बहन संगीता व अन्य ने पुराना रेप केस वापस लेने की धमकी दी। मारपीट करते हुए दबाव डाला।

इसे भी पढ़ें Click Hear: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ केरल में हुआ FIR दर्ज जानिए क्या? है पूरा मामला!

26 अप्रैल की सुबह 4 बजे संजय के पिता, बहन और चाचा एक कार से उसे हाईवे किनारे फेंककर चले गए। छोड़ने से पहले शीशी में बदबू वाली दवा भी पिलाई थी। इससे पहले रात में भी संजय, महेंद्र और मनीष ने रेप किया।

एसपी ने बताया है कि मामले में आरोपी बनाए गए आरक्षक संजय तिवारी के ऊपर केस दर्ज कर लिया गया है सामने आने पर उसको निलंबित भी कर दिया गया है साथ ही 8 अन्य लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है आरोपी बनाया गया है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button