MP में 12 लाख कमाई कर करोडो कमाने वाले निदेशक के घर पर छापा !

मध्यप्रदेश के टेकमगढ़ में मत्स्य सहकारी समिति के निदेशक के आवास पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने एक बड़ा ऑपरेशन किया है। बुधवार सुबह कमेटी की निदेशक मीना रकवार के घर छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ।

जानकारी के मुताबिक, मीना मत्स्योद्योग सहकारी समिति महेन्द्र सागर तालाब की 22 सालों से निदेशक हैं। मीना और इनके परिजनों को इस अवधि में करीब 12.50 लाख की आय हुई है। जबकि इसी दौरान उन्होंने करीब 1 करोड़ 95 लाख रुपये अचल संपत्ति और अन्य खर्च किए। जांच के आधार पर फिलहाल मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version