MP assembly elections 2023: सीधी एवं सिंगरौली जिले के विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की हुई घोषणा जानें किसको मिला कहां से टिकट

MP assembly elections 2023: सीधी एवं सिंगरौली जिले के विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की हुई घोषणा जानें किसको मिला कहां से टिकट। 

प्रथम न्याय न्यूज। शायद मध्य प्रदेश में पहली बार ऐसा होगा जब आचार संहिता लगने के पहले ही चुनावी पार्टियों में खलबली मची हुई है और वह आचार संहिता लगने से पहले ही अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने लगी है। हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में मध्य प्रदेश में 39 विधानसभा सीटों में अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है जिसको लेकर कई जगह पर विरोध भी शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें: Kamleshwar Patel: कमलेश्वर पटेल को CWC का सदस्य बनाए जाने पर जिले के सीमा पर किया गया जोरदार स्वागत

वहीं समाजवादी पार्टी के द्वारा सीधी जिले के बिधानसभा क्षेत्र धौहनी 82 से विश्वनाथ सिंह गोंड मरकाम एवं सिगंरौली जिले के बिधानसभा क्षेत्र चितरंगी 79 से श्रवण कुमार सिंह गोंड को प्रत्याशी घोषित किया है। क्योंकि दोनों विधानसभा सीट ST के लिए आरक्षित है। ऐसी स्थिति में कौन सी पार्टी की स्थिति मजबूत होगी और कौन सी पार्टी का प्रत्याशी होगा कमजोर किसकी होगी शह किसकी होगी मात आने वाले समय में जनता करेगी तय। 

https://fb.watch/mFWGMPGNcV/?mibextid=NnVzG8

विधानसभा चुनाव 2023 की हर अपडेट आप तक पहुंचाएगा प्रथम न्याय न्यूज़ तब तक आप जुड़े रहे हमारे साथ।

Exit mobile version