MP Assembly Session: मिर्च-टमाटर की माला पहनकर विधानसभा पहुंचीं कांग्रेस विधायक, स्पीकर के बैठने से पहले ही शुरू हंगामा!
MP Assembly Session: मिर्च-टमाटर की माला पहनकर विधानसभा पहुंचीं कांग्रेस विधायक, स्पीकर के बैठने से पहले ही शुरू हंगामा!
MP मानसून विधानसभा सत्र: मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है। विधानसभा के इस सत्र की शुरुआत काफी हंगामेदार होने की आशंका जताई जा रही थी. इस समय मानसून का सत्र चल रहा है और इसी समय कांग्रेस पार्टी की महिला विधायक अपने गले में टमाटर और मिर्च की माला पहने हुए विधानसभा पहुंची. वही हम बात करें विपक्ष की तो आदिवासियों और दलित समुदाय पर हमले और उत्पीड़न को लेकर सरकार पर जोरों शोरों से हमला कर रही है.
पांच दिवसीय विधानसभा का मानसून सत्र आज से प्रारंभ हो गया है सत्र के पहले ही दिन रहे गांव के विधायक कांग्रेसी कल्पना वर्मा टमाटर और मिर्च की माला अपने गले में धारण किए हुए पहुंची. मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने विधायक कल्पना वर्मा पर तंज कसते हुए कहा, ”यह मौसमी महंगाई है.” कांग्रेस को कोई दिक्कत नहीं है. महंगाई केवल मप्र में ही नहीं है। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि चूंकि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, इसलिए वहां ये सब मुफ्त में मिलता है.
इस मामले को विपक्षी दल के नेता ने उजागर किया था
विधानसभा सत्र में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी नेता हमारे आदिवासियों के सिर पर पेशाब करते हैं, महाकाल वासियों को लूटते हैं, सतपुड़ा भवन में दस्तावेज जलाते हैं.
दिवंगत नेताओं का सम्मान
विधानसभा सत्र में दिवंगत नेताओं की श्रद्धांजलि परंपरा के अनुसार दी जाएगी. पूर्व विधायक मधुकर हर्षे, रमेश शर्मा, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, पूर्व केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया और पूर्व मुख्य सचिव निर्मला बूथ के साथ-साथ इंदौर में 30 मार्च को बालेश्वर मंदिर ढहने से मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।
आक्रामक मुद्रा में कांतिलाल भूरिया
सीधी जिले में आदिवासी युवाओं के मामले में कांतिलाल भूरिया शुरू से ही आक्रामक अंदाज में दिखे. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के आसन पर बैठने से पहले विधायक भूरिया ने आदिवासी अत्याचार का मुद्दा उठाया, जिस पर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि बंदे मातरम गाना चाहिए.