MP ELECTION 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में आज से मतदान शुरू जानिए कौन कौन घर बैठे डाल सकेंगे वोट!
MP ELECTION 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में आज से मतदान शुरू जानिए कौन कौन घर बैठे डाल सकेंगे वोट!
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार 6 नवंबर से मतदान की शुरुआत हो रही है यह मतदान प्रक्रिया मध्य प्रदेश के सरकारी अधिकारी-कर्मचारी दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए है कुल मिलाकर 17 नवंबर को सामान्य मतदान से पहले ही प्रदेश में 5 लाख से अधिक मतदाता मतदान करेंगे।
अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है और तीन दिसंबर को परिणाम आएंगे लेकिन प्रदेश में सोमवार (6 नवंबर) से वोटिंग करने की प्रक्रिया शुरू हो रही है प्रदेश में करीब पांच लाख से ज्यादा वोटर्स 17 नवंबर से पहले ही।
अपना कीमती वोट डालेंगे मतदान की इस प्रक्रिया को प्रदेश में साढ़े चार लाख कर्मचारी-अधिकारी, 1 लाख 13 हजार से अधिक दिव्यांग और बुजुर्ग के साथ 75 हजार से अधिक सर्विस वोटर शामिल होंगे जो आम मतदाताओं से पहले ही वोट डालेंगे।
https://prathamnyaynews.com/business/33216/
बुजुर्ग-दिव्यांगों के घर से कर सकेंगे वोट
निर्वाचन आयोग ने इस बार बुजुर्ग और दिव्यांगों को किसी भी परेशानी से बचाने और उन्हें लोकतंत्र के मेले में शामिल होने के लिए विशेष व्यवस्था की है इस बार विधानसभा चुनाव में बुजुर्ग और दिव्यांगों श्रेणी के मतदाता घर बैठ ही अपने मतदान
के अधिकार इस्तेमाल कर सकेंगे निर्वाचन कर्मचारी 80 साल से अधिक आयु और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग मतदाताओं से उनके घर जाकर दो से तीन दिन मतदान की प्रक्रिया पूरी करवायेंगे।