MP NEWS- चुनाव से पहले 4 लाख रिटायर्ड कर्मचारी नाराज पेंशनर्स को भी चाहिए 42% महंगाई राहत!
MP NEWS- चुनाव से पहले 4 लाख रिटायर्ड कर्मचारी नाराज पेंशनर्स को भी चाहिए 42% महंगाई राहत!
जबलपुर. मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा जारी विज्ञप्ति में माननीय मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश शासन ने बताया कि राज्य कर्मचारियों को 01 जुलाई 2023 से 04 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जायेगा। घोषणा के मुताबिक, 01 जुलाई 2023 से राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38% से बढ़कर 42% हो जाएगा. दूसरी ओर, राज्य के पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों को अभी भी केवल 33% महंगाई भत्ता मिल रहा है, जो राज्य कर्मचारियों की तुलना में 09% कम है।
हालांकि महंगाई का असर दोनों तबके के लोगों पर समान रूप से पड़ता है. फिर भी सरकार पेंशनर्स की उपेक्षा की भावना से बाहर है? क्या राज्य सरकार चुनावी वर्ष में राज्य के पेंशनधारियों को अपना मतदाता नहीं मान रही है?ऐसा लगता है कि पिछले कई वर्षों से पेंशनधारियों और कर्मचारियों के बीच असमानता जारी है. जिससे राज्य के लाखों पेंशनधारियों एवं पारिवारिक पेंशनधारियों में अत्यधिक निराशा एवं आक्रोश है।
संघेर आर.के. प्रहलाद उपाध्याय, जवाहर केवट, अग्रवाल, योगेन्द्र दुबे,दिनेश मिश्रा, एन.पी. निगम , एस . का बंडिल , जी. पी। राय, आर . का सोनी, नंदू चंसोरिया, एनके श्रीवास्तव, के. यवसुरा श्रीवास्तव, सलीम खान, अशोक दुबे, सुरेश पटल, मंसूर अंसारी बीएसपी गौड़, ए. का अवस्ती , के.जी. मिश्रा जुगल, विनोद देवपुरिया , राकेश सेंगर, ओपी तिवारी , बालकृष्ण पांडे , कृपाल झारिया आदि माननीय मुख्यमंत्री म.प्र. सरकार से मांग की गई है कि राज्य कर्मचारियों की तरह पेंशनरों को भी केंद्र द्वारा घोषित तिथि के अनुसार एरियर के साथ महंगाई भत्ता का भुगतान किया जाए. अन्यथा राज्य के पेंशनर धरना, प्रदर्शन आंदोलन को बाध्य होंगे.