मध्यप्रदेश

MP NEWS: मध्यप्रदेश में संविदाकर्मियों के वेतन में 7200 रुपए का फायदा मिलेगी 10 लाख तक ग्रेच्यूटी!

MP NEWS: मध्यप्रदेश में संविदाकर्मियों के वेतन में 7200 रुपए का फायदा मिलेगी 10 लाख तक ग्रेच्यूटी!

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने भर्तियों में संविदा कल्चर को खत्म करने की ओर कदम बढ़ाया है वर्तमान में यहां काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को पद का 100 फीसदी वेतन दिया जाएगा इससे काम करने वाले अफसरों और कर्मचारियों को 1000 रुपए से लेकर 7,200 रुपए तक का फायदा होगा।

ग्रेच्यूटी में 3 से 10 लाख रुपए तक का फायदा

यहीं नहीं उनको रिटायरमेंट पर तीन लाख से 10 लाख तक की ग्रेच्यूटी भी मिलेगी। साथ ही अफसरों और कर्मचारियों को पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज और एनपीएस के तहत पेंशन का लाभ भी मिलेगा।

ये सभी स्थायी कर्मचारियों की तरह ही होंगे। सरकार के 64 विभागों में अभी नियमित पदों के विरुद्ध 70 से 80 फीसदी कर्मचारी संविदा पर हैं इन कर्मचारियों को भी स्थायी कर्मचारियों के समान सुविधाएं मिलेंगी।

संविदा कर्मियों की प्रतिवर्ष अनुबंध की प्रक्रिया

बता दें शिवराज सरकार ने प्रदेश के करीब डेढ़ लाख संविदा कर्मचारियों को सालाना कॉन्ट्रैक्ट कल्चर से मुक्ति दे दी है सीएम शिवराज ने मंगलवार को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में संविदा कर्मचारियों के प्रांतीय सम्मेलन में कहा, “मैं यह फैसला कर रहा हूं

कि संविदा कर्मचारियों की प्रतिवर्ष अनुबंध की प्रक्रिया समाप्त की जाती है” सीएम ने कहा कि आपकी दृष्टि और कार्यकुशलता में नियमित कर्मचारियों बिल्कुल भी कम नहीं है। जरूरत पड़ने पर आपने नियमित कर्मचारियों से ज्यादा काम करके दिखाया है।

संविदा भर्तियों की शुरुआत 2015 में हुई थी

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में संविदा भर्तियों की शुरुआत 2015 में हुई थी इसके लिए सरकार ने राजपत्र जारी किया था इन्हें लाने की बड़ी वजह थी सरकार के खर्चे कम करना।

संविदा पर भर्ती कर्मचारियों की नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार करने का प्रावधान है इसमें कर्मचारी का सरकार के साथ कॉन्ट्रैक्ट होता है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button