MP NEWS: रिश्वतखोर जनपद पंचायत CEO गिरफ्तार पीसीओ से 10 हजार की घूस लेते रीवा लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा

0

MP NEWS: रिश्वतखोर जनपद पंचायत CEO गिरफ्तार पीसीओ से 10 हजार की घूस लेते रीवा लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले की सबसे बड़ी नगर पंचायत करकेली के सीईओ रिश्वत लेते पकड़े गए हैं. मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिबाकर नारायण पटेल को सोमवार को रीवा लोकायुक्त की टीम ने पकड़ लिया। वह जनपद पंचायत करकेली कार्यालय में अपने पीसीओ से 10 हजार रिश्वत ले रहा था।

जिला पंचायत करकेली सीईओ दिवाकर नारायण पटेल ने पीसीओ रामलखन साकेत से 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। राम लाखन ने रिश्वत की सूचना साकेत लोकायुक्त रीवा को दी। इसके बाद लोकायुक्त की 20 सदस्यीय टीम ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिवाकर नारायण पटेल को जनपद पंचायत कार्यालय में हिरासत में ले लिया।

प्रमोशन और जीपीएफ निकालने के लिए पैसे मांगे

पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिबाकर नारायण पटेल ने पीसीओ रामलखन साकेत से उनकी बेटी की शादी के लिए धन जुटाने और प्रमोशन के लिए रिश्वत की मांग की थी। श्री लोकायुक्त रीवा के इंस्पेक्टर प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि पंचायत करकेली के समन्वय अधिकारी रामलखन साकेत ने शिकायत की थी। प्रमोशन और जीपीएफ राशि की निकासी के लिए आवेदन दिया गया था. मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिबाकर नारायण पटेल ने 10 हजार रूपये की मांग की, शिकायत का सत्यापन कर आज फाँसी दे दी गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.