Multibagger: गिरकर एक साल के निचले स्तर पर आया एनालिटिक्स ने कहा अच्छा मौका अब 58% बढ़ेगी कीमत
1065653 करोड़ के मार्केट वैल्यू वाली एक मिडकैप कंपनी , यह प्लाईवुड बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनियों में से एक है .सेंचुरी प्लाई बोर्ड्स की गिनती मल्टीबैगर शेयरों में होती है जिन्हें पिछले 17 सालों में अपने निवेशकों को 2300% से भी अधिक रिटर्न दिया है। हालांकि पिछले एक साल में इसके शेयर दबाव में थे पर सोमवार 20 मार्च को
इनमें nsi पर 466 का 52 हफ्तों का निचला स्तर छू लिया लेकिन ब्रोकरेज फर्म icici सिक्योरिटी ने सोमवार को जारी अपनी एक रिपोर्ट में कंपनी के शेयर में अब मौजूदा स्तर से तेजी आने की उम्मीद है
Icici सिक्योरिटीज ने सेंचुरी प्लाई बोर्ड्स के शेयर को खरीदा रेटिंग दी है इसके लिए 758 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है कंपनी के शेयर में सोमवार 20 मार्च को 477.00 के भाव बंद हुए हैं इस तरह टारगेट प्राइस कंपनी के मौजूदा बाजार भाव से करीब 58.5% की तेजी से उम्मीद जताई है
ब्रोकरेज ने कहा कि महंगाई और टिंबर की बड़ी लागत से कंपनी सामने निकट अवधि में मांग में कमजोरी और मार्जिन को बनाए रखने जैसी तेज चुनौती है की ब्रोकरेज ने ये भी कहा कि लंबी अवध में कंपनी के ग्रंथ की संभावना काफी मजबूत है इसका रिटर्न रेशों अच्छा है और बैलेंस शीट भी मजबूत है ब्रोकरेज ने कहा कि घरों की मांग बढ़ने और इंटीरियर डिजाइन पर खर्च बढ़ाने की सेंचुरी प्लाईवुड की काफी फायदा मिल सकता है