न्यूज

Pan Card Update: जल्दी करो। नही तो बाद में पछताना पड़ेगा, पेन कार्ड से जुड़ी बड़ी खबर

पैन कार्ड (Pan Card) आज के समय में हर वित्तीय काम-काज के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है. इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) से लगाकर बैंक या लेनदेन से जुड़े दूसरे कामों में ही पैन की जरूरत होती है. पैन कार्ड का इस्तेमाल पहचान और वित्तीय लेनदेन के लिए भी किया जाता है, लेकिन कई बार लोग गलती से एक या एक से अधिक पैन कार्ड भी बना लेते हैं. इस बार बजट में वित्त मंत्री सीतारामन ने पैन कार्ड (PAN Card) को लेकर बड़ी घोषणा भी की है. बजट 2023 में वित्त मंत्री ने पैन कार्ड को नई पहचान दे दी है. उन्होंने कहा है कि अब पैन कार्ड का इस्तेमाल सभी के लिए कॉमन होगा. अब आप सामान्य पहचान पत्र (Common Identifier) के रूप में पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही किसी भी कारोबार की शुरुआत भी पैन कार्ड से ही हो सकती है.

इन पैन कार्ड धारकों को देना होगा 10,000 रुपये

इसके अलावा, यदि व्यक्ति पैन कार्ड प्रस्तुत करता है, जो अब वैध नहीं है, तो आयकर अधिनियम 1961 की धारा 272N के तहत, निर्धारण अधिकारी निर्देश दे सकता है कि ऐसा व्यक्ति दंड के रूप में 10,000 रुपये की राशि का भुगतान करेगा

इन कारणों से हो सकती है जेल भी

कई बार लोग गलती से एक या एक से अधिक पैन कार्ड भी बना लेते हैं. हालांकि ये पैन कार्ड सही पहचान और विवरण के आधार पर ही बनाए जाते हैं, लेकिन 2016 से पहले आयकर विभाग को कई शिकायतें मिली थीं. इन शिकायतों में दो से ज्यादा पैन कार्ड होने का खुलासा हुआ था. अगर आपके पास भी एक से ज्यादा पैन कार्ड हैं तो आपके लिए बेहतर होगा कि आप उन्हें सरेंडर करा दें. आयकर विभाग का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति के पास एक से ज्यादा पैन कार्ड है तो इसके लिए 6 महीने की न्यूनतम सजा और 10 हजार रुपये का न्यूनतम जुर्माना है. यह सजा और जुर्माना दोनों ही बढ़ सकते हैं.

ऐसे करा सकते हैं लिंक

▪️सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाएं.

▪️आधार कार्ड में दिया गया नाम, पैन नंबर और आधार नंबर डालें.

▪️आधार कार्ड में सिर्फ जन्म का साल दिया होने पर स्क्वायर टिक करें.

▪️अब कैप्चा कोड एंटर करें.

▪️अब Link Aadhaar बटन पर क्लिक करें

▪️आपका पैन आधार से लिंक हो जाएगा 

Disclaimer :- यह सभी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से मिली है। 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button