Uncategorized

PCS Jyoti Maurya: शादी के वायरल कार्ड मामले में आया नया ट्विस्ट पुलिस ने SDM ज्योति मौर्य के पति को बुलाया थाने।

PCS Jyoti Maurya: शादी के वायरल कार्ड मामले में आया नया ट्विस्ट पुलिस ने SDM ज्योति मौर्य के पति को बुलाया थाने।

PCS अधिकारी ज्योति मौर्या प्रकरण में एक नया दिलचस्प मोड़ आ गया है सोशल मीडिया पर एक बार फिर मामला जमकर ट्रेंड कर रहा है आरोप-प्रत्यारोप के बीच शादी के कई कार्ड वायरल हो रहे हैं।

खास बात यह है कि ज्योति मौर्य के पिता ने अपने दामाद आलोक मौर्य पर गलत जानकारी देकर शादी करने का आरोप लगाया है ऐसे में वायरल शादी कार्ड मामले में एसडीएम ज्योति मौर्य और पति आलोक मौर्य ने न्यूज़ 18 लोकल से फ़ोन पर अपना अपना पक्ष रखा है

अलोक मौर्य ने लोकल 18 से फोन पर बात करते हुए कहा, ‘मैं अभी आपसे मुलाकात नहीं कर सकता हूं जो शादी कार्ड वायरल हो रहा है वो गलत है

ऐसे तो कोई भी कभी और कैसे भी कार्ड छपवा कर कुछ भी लिख सकता है उस वायरल कार्ड में ज्योति को अध्यापिका बताया गया है जबकि वर्ष 2010 में वो बीए कर रहीं थी ऐसे कैसे कोई अध्यापिका बन जायेगा

थाने उन्होंने इस प्रकरण की आगे जानकारी देते हुए कहा ‘ज्योति ने धूमनगंज थाने में मेरे और परिवार के खिलाफ मुकदमा दायर किया है जिसके तहत धूमनगंज एसएचओ ने मेरा पक्ष जानने के लिए मुझे थाने बुलाया है जल्द ही अपना पक्ष रखने के लिए जाऊंगा

उधर बरेली में तैनात पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य ने बताया कि वायरल शादी कार्ड मामले में कोर्ट में अपना पक्ष रखेगा ‘मैं कोर्ट में अपना पक्ष रखूंगी ना तो मेरा इसमें सहमति है और ना ही मेरा इंकार है अभी कुछ भी नहीं कह सकूंगी।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button