PM Modi Visit MP: PM नरेंद्र मोदी का सागर दौरा मध्यप्रदेश को देंगे बड़ी सौगात पढ़िए पूरी ख़बर!

PM Modi Visit MP: PM नरेंद्र मोदी का सागर दौरा मध्यप्रदेश को देंगे बड़ी सौगात पढ़िए पूरी ख़बर!
प्रधानमंत्री मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं प्रधानमंत्री ने अपने दौरे पर आज संत रविदास मंदिर का भूमि पूजन किया बता दें कि 100 करोड़ से अधिक की लागत से 12 एकड़ भूमि में बनने वाले इस विशाल स्मारक में संग्रहालय पुस्तकालय संगत सभाखंड सहित अनेक संरचनाएं मौजूद होंगी इसके अलावा पीएम मोदी मध्य प्रदेश को 4000 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात देंगे।
प्रधानमंत्री मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं प्रधानमंत्री ने सागर जिले में आज संत रविदास मंदिर का भूमि पूजन किया प्रधानमंत्री अपने दौरे पर आज मध्य प्रदेश को 4000 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात देंगे।
बता दें कि पीएम मोदी सागर के बडतूमा में संत रविदास मंदिर का 100 करोड़ से अधिक की लागत से बन रहा है 12 एकड़ भूमि में बनने वाले इस विशाल स्मारक में संग्रहालय पुस्तकालय संगत सभाखंड सहित अनेक संरचनाएं मौजूद होंगी।
#WATCH | PM Narendra Modi performs 'Bhoomi Poojan' at Sant Shiromani Gurudev Shri Ravidas Memorial Sthal in Sagar district, Madhya Pradesh pic.twitter.com/5MmIdK3WoP
— ANI (@ANI) August 12, 2023