पत्नी की हत्या कर पति ने रची चोरी की झूठी कहानी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पति ने पत्नी की हत्या कर चोरी का नाटक रचा, पुलिस की सख्ती में सच्चाई उजागर, आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र के ग्राम सथिनी में 28 जून की रात एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने वारदात के बाद चोरी का फर्जी ड्रामा रचकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश सोमवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

झूठी कहानी से शुरू हुई जांच

एडिशनल एसपी विवेक लाल के मुताबिक, 29 जून की सुबह महिला का शव उसके घर में मिला। पति ने पुलिस को बताया कि रात में चोर घर में घुसे थे, जिन्होंने लाखों का सामान चुराने के साथ पत्नी की हत्या कर दी। लेकिन पुलिस को घटनास्थल की हालत देख कहानी संदिग्ध लगी।

सख्त पूछताछ में टूटा पति का हौसला

पुलिस ने जब पति से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि रात को चारपाई पर सोते वक्त पत्नी ने मोबाइल बंद कर सोने के लिए कहा। इसी बात पर गुस्सा आकर उसने कंबल से मुंह दबाकर पत्नी की जान ले ली।

रीवा सेंट्रल जेल का औचक निरीक्षण: बैरक, किचन और हैण्डलूम कक्ष की स्थिति जानी

चोरी का सीन बनाने की कोशिश

हत्या के बाद आरोपी ने अलमारी का सामान बिखेरकर चोरी का नाटक किया। फिर अपने दोस्त को बुलाकर पैर पर सांप के काटने जैसा निशान बनवाया और झाड़-फूंक कराते हुए अस्पताल चला गया, ताकि लोग घटना को चोरी और हादसे से जोड़ सकें।

पुलिस ने आरोपी संजय पिता अशोक पटेल (30 वर्ष) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) BNS के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। अब उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

Exit mobile version