मध्यप्रदेश

फर्जी कंसल्टेंसी फर्म पर छापा मारकर पुलिस ने संचालक को किया गिरफ्तार

इंदौर की विजयनगर पुलिस ने एक फर्जी कंसल्टेंसी फर्म पर छापा मारकर संचालक चंदन पाटीदार और आरिफ खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी इंस्टाग्राम, फेसबुक, टेलीग्राम जैसे इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म से ग्राहकों का डेटा निकालकर निवेशकों को धोखा देते थे। पुलिस सेबी, इनकम टैक्स और ईडी जैसी जांच एजेंसियों की भी मदद ले रही है

डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक शिकायतकर्ता मंजीत जोगीराम शर्मा निवासी पिलनी कैथल (हरियाणा) की शिकायत के आधार पर फर्जी एडवाइजरी फर्म स्टार एल्गो रिसर्च के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने गुरुवार रात चंद्रनगर एमआर-9 स्थित कंपनी के दफ्तर पर छापा मारा तो 120 से ज्यादा युवक-युवतियां मिले।

आरोपी कॉल सेंटर के जरिए निवेशकों से ठगी कर रहे थे। पुलिस ने संचालक चंदन व आरिफ को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि धोखाधड़ी का आधार एल्गो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म था। डिजिटल मार्केटर्स से डेटा खरीदकर कर्मचारियों को बुलाया जाता था।

एसीपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया की अब तक 7 करोड़ रुपये के लेनदेन की जानकारी मिली है। इस संबंध में इनकम टैक्स, सेबी और ईडी को भी जानकारी भेजी जा रही है। सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट ब्रोकर और इंजीनियर भी जांच के दायरे में आ गए हैं। इस गिरोह से जुड़े कुछ लोग भी सीबीआई के रडार पर हैं।

फर्जी कंसल्टेंसी फर्म श्रीटेक एंटरप्राइजेज और जेआर एसोसिएट्स के निदेशक सुशील पटेल और सचिन बिरला से एमआईजी पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी सॉफ्टवेयर एक्सपर्ट की मदद से बनाए गए अकाउंट से याचिकाकर्ता को फर्जी उतार-चढ़ाव दिखाए गए। आखिरकार वे आरोपी का अकाउंट डिलीट कर देंगे और नंबर ब्लॉक कर देंगे।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button