रीवा जिले में महिला थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह थाने के अंदर मशहूर फिल्म आरजू के रोमांटिक गाने ‘तेरे दिल में आ गए…’ पर एक्शन करती नजर आ रही हैं। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कुछ लोग इसे ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता बता रहे हैं, तो कुछ इसे उनकी निजी जिंदगी का हिस्सा मान रहे हैं।
राजीव तिवारी नाम के यूजर ने लिखा- “रील वर्दी में और ड्यूटी टाइम पर भी बनाई है। कोई इन्हें रोकता क्यों नहीं? जबकि इसी तरह के मामले में पहले एक को सस्पेंड किया जा चुका है।” वहीं विनोद शर्मा नाम के यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा- “मुझे लगता है मैडम अपनी प्रतिभा के साथ अन्याय कर रही हैं, इन्हें मुंबई भेजा जाना चाहिए, बड़ी अदाकारा बनेंगी।
रीवा सांसद का विवादित बयान: “लैपटॉप नहीं खरीदा तो पिता गांजा फूंक देंगे!”
विश्वनाथ तिवारी बाबा ने लिखा- “थाना क्षेत्र में मैडम का खासा दबदबा है।” जबकि बृजेंद्र सिंह ने शासन-प्रशासन पर तंज कसते हुए कहा- “अधिकारी अपने कर्तव्यों को छोड़कर रील बनाने में मशगूल हैं, कोई कार्रवाई क्यों नहीं होती?
दूसरी तरफ द्वारिका चतुर्वेदी ने महिला अधिकारी का बचाव करते हुए कहा- “भारत का संविधान हर नागरिक को स्वतंत्रता देता है। अगर वो अपनी लाइफ में खुश हैं तो उन्हें सस्पेंड करने की जरूरत नहीं।
यूजर ऋषभ सिंह परिहार ने लिखा- “मैडम गलत जगह आ गई हैं, सही जगह मुंबई में थी। इस मामले पर थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।