REWA: जिले में दो अलग अलग स्थान पर हुऐ सड़क हादसे,एक हादसे में पुलिसकर्मी शिकार
रीवा जिले के दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की जान चली गई। पुलिस के मुताबिक पहली दुर्घटना रीवा-सिरमौर मार्ग के तिलखन गांव के पास हुई। चर्चा है कि पुलिसकर्मी अपने परिवार को बाइक में बैठाकर निमंत्रण कार्यक्रम में जा रहे थे। तभी साइकिल सवार बच्चा अचानक से आ गया। उसको बचाने के चक्कर में पुलिसकर्मी की बाइक अनियंत्रित हो गई।
ऐसे में आरक्षक, पत्नी व बेटी सहित बाइक से गिर गए। इसी बीच पीछे से आए तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया। जिससे पत्नी व बेटी की मौत हो गई। जबकि दूसरा हादसा गुढ़ के पास हुआ। दावा है कि बाइक सवार युवक को बस ने रौंद दिया। पहिए के नीचे आने के कारण युवक ने दमतोड़ दिया है। दोनों ही मामलों को पुलिस ने पीएम उपरांत लाश परिजनों को सौंप दी है।
पहला हादसा:- नौबस्ता चौकी में पदस्थ जवान का परिवार आया चपेट में
चोरहटा थाने के नौबस्ता चौकी में पदस्थ आरक्षक प्रदीप साकेत का परिवार दुर्घटना का शिकार हुआ है। वे मूलत: लौर क्षेत्र के डिघवार के रहने वाले है। वर्तमान समय में पुलिस लाइन में रहते है। शनिवार की शाम पत्नी रश्मि साकेत 33 वर्ष और पुत्री पल्लवी साकेत 11 वर्ष को लेकर कोलहा आमंत्रण में जा रहे थे। इसी दौरान रश्मि बाइक डंपर की चपेट में आ गई। हादसे में आरक्षक प्रदीप बाल-बाल बचा है। वहीं पत्नी व बेटी की जान चली गई है।
दूसरा हादसा:- पहिए के नीचे आया बाइक सवार
मिली जानकरी के मुताबिक रविवार की शाम गुढ़ थाना अंतर्गत महसांव बस स्टैंड के पास बाइक सवार युवक ठोकर लगने के बाद पहिए के नीचे आ गया। जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। वहीं मृतक की पहचान दीपक रावत पुत्र लल्लन रात 22 वर्ष निवासी निपनिया थाना सिटी कोतवाली के रूप में की है।