REWA: वृद्ध बीमार महिला को खाट में लेटा कर विकास यात्रा कार्यक्रम में पहुंची महिलाएं विकास यात्रा का किया विरोध

मनगवां विधायक पंचू लाल प्रजापति जी की विकास यात्रा ग्राम पंचायत देवरी सेगरान मे पहुची तो जनप्रतिनिधि सरपंच दीपक उर्फ डीके तिवारी द्वारा विकास यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया।
विधायक पंचू लाल द्वारा शासन द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं को बताने के बाद जैसे ही

विधायक पंचू लाल प्रजापति जी चाय पीने के लिए बैठे तो ग्राम पंचायत देवरी सेगरान हरिजन बस्ती प्लाट की एक दर्जन से अधिक महिलाओं द्वारा विधायक जी को घेरकर सड़क बिजली पानी की मांग करने लगी।
वही भाजपा विधायक पंचू लाल प्रजापति द्वारा गोलमोल जवाब देकर ग्राम पंचायत बंधवा कुठार की ओर रवाना हो गए।
जैसे ही विधायक जी रवाना हुए वैसे ही हरिजन बस्ती देवरी सेगरान प्लाट निवासी 60 वर्षीय वृद्ध महिला की अचानक तबियत खराव होने के कारण हरिजन बस्ती की महिलाओं द्वारा वृद्ध महिला को खाट पर लेकर लगभग 2 किलोमीटर दूर सड़क पर पहुंचे।
जिसके कारण गुस्साए महिलाओं द्वारा मनगवां विधायक पंचू लाल प्रजापति को विरोध का सामना करना पड़ा।
वही हरिजन बस्ती की महिलाओं ने कहा कि जब हम लोगों को आज तक सड़क बिजली पानी नहीं मिली तो विकास यात्रा किस काम का। महिलाओं ने कहा कि हम हरिजन बस्ती में 50 से अधिक घरों के बस्ती हैं।
हम लोग बरसात के दिनों में काला पानी की तरह जिंदगी काट रहे हैं कोई सुनने वाला नहीं हैं।
इस विकास यात्रा के दौरान मनगवा विधायक पंचू लाल प्रजापत के अलावा रामपुर भाजपा मंडल के अध्यक्ष मोतीलाल तिवारी सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।