Rewa: hanumana थाना अंतर्गत बछिया के साथ किया दुष्कर्म, पशु क्रूरता का मामला दर्ज
Rewa. रीवा जिले के (hanumana) हनुमना थाना अंतर्गत ग्राम मलैगंवा से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार 2 साल की बछिया के साथ दुष्कर्म जैसी वारदात को अंजाम दिया है।
जानकारी अनुसार 2 साल की बछिया के पैर बांधकर रात 11 बजे दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा था । जब उसे पकड़ना चाहा तो धक्का मारकर भाग निकला।
वही फरियादी ने हनुमना थाना जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए अपराध धारा 377 भादव एवं 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का पाए जाने से कायम किया जा कर विवेचना में लिया गया
पूरा मामला
हनुमना थाना के ग्राम मलैगंवा में पशु क्रूरता का मामला सामने आया है फरियादी राम बहादुर केवट पिता बजरंगी प्रसाद केवट उम्र (36 )साल निवासी ग्राम मलैगंवा थाना हनुमना (hanumana) जिला रीवा (Rewa) का थाना उपस्थित में होकर मामला दर्ज कराया कि 04/03/23 को समय करीब 7:00 बजे शाम अपनी 2 साल की गाय की बछिया को अपने घर के पीछे तरफ पेड़ से बांधकर थ्रेशर लगाने के लिए खेत चला गया था। खेत से रात करीब 11 बजे थ्रैशर बंद करके वापस घर आया तो देखा कि इसकी 2 साल की गाय की बछिया के आगे तथा पीछे वाले पैर रस्सी से बधे थे तथा उसी के गांव का प्रभुनाथ केवट पिता गेंदालाल केवट इसके गाय की बछिया के साथ बेपर्दा होकर दुष्कर्म कर रहा था।
जिसे उसे पकड़ने का प्रयास किया गया था। वह उसे धक्का देकर भाग गया तब उसने हल्ला किया तो हल्ला पर कमलेश कुमार केवट ,विजय शंकर केवट आए तथा वह प्रभुनाथ केवट को भागते हुए देखें तब उनको बताया कि प्रभुनाथ केवट मेरे बछिया के पैर बांधकर बेपर्दा होकर दुष्कर्म कर रहा था जिसमें अपराध दर्ज धारा 377 भादवि, एवं 11 पशु क्रूरता निवारण अधि, पाए जाने से मामला काम कर लिया गया है विवेचना में लिया गया है ।