मऊगंजरीवा

Rewa Mauganj News: जनगणना कानून में फंस सकता है मऊगंज का जिला बनना! इंतजार में लोग कब जारी होगी अधिसूचना?

Rewa Mauganj News: जनगणना में फंस सकता है मऊगंज का जिला बनना! इंतजार में लोग कब जारी होगी अधिसूचना?

MP Mauganj News प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान कुछ दिनों पूर्व ऐलान किया था कि रीवा जिले में आने वाले मऊगंज को नया जिला बनाया जाएगा लेकिन अब इसमें पेंच फंसता नजर आ रहा है।

जानकारी के अनुसार जिला बनाने को लेकर अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। जबकि जनगणना निदेशालय की ओर से बताया गया है कि जिले की अगर जनगणना का कार्य शुरू हो गया तो उसे पूरा होने तक सरकार कोई नया जिला नहीं बनेगा 

ऐसे में माना जा रहा है कि अगर जनगणना का कार्य शुरू होता है तो उसे पूरा होने में लगभग 2 से 3 महीने का समय लगेगा और तब तक विधानसभा चुनाव की अधिसूचना लग सकती है। ऐसे में नए जिले की घोषणा क्या हो पाएगी।

मार्च के महीने में दौरे पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मऊगंज की जनता से वादा किया था कि उन्हें नए जिले की सौगात दी जाएगी मुख्यमंत्री का यह

वादा आज भी जनता याद कर रही है उसे लगता है कि चुनाव के पहले अवश्य ही मऊगंज जिला बन जाएगा। इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी हो जाए तो बहुत है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान करते हुए कहा था कि 15 अगस्त 2023 को हर हालत में मऊगंज को जिला का दर्जा प्राप्त हो जाएगा यहां मंत्री द्वारा झंडा फहराया जाएगा लेकिन चल रही प्रक्रिया के तहत ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा

जानकारी के अनुसार नया जिले बने इसके पूर्व जनगणना का कार्य किया जाएगा। जनगणना का कार्य शुरू हुआ तो उसे पूरा होने तक सरकार कोई नया जिला नहीं बना पाएगी। जनगणना निदेशालय ने राज्य

सरकार को अपनी प्रशासनिक सीमाओं में परिवर्तन के लिए 30 जून तक का समय दिया था। 30 जून का समय बीतने में अब मात्र 2- 4 दिन बचे हैं। ऐसे में यह कार्य कैसे संभव होगा यह तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button