REWA NEWS: कलेक्टर ने गड़बड़ी करने वाले उचित मूल्य दूकान दो विक्रेता के विरूद्ध कराया मामला दर्ज!

REWA NEWS: कलेक्टर ने गड़बड़ी करने वाले उचित मूल्य दूकान दो विक्रेता के विरूद्ध कराया मामला दर्ज!
रीवा जिले के हनुमना थाना अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान पतुलखी छत्रपाल सिंह में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन
इसे भी पढ़ें Click Hear: जानिए कैसे बनती है स्नेक वाइन कौन कौन पीते हैं और क्या होती है कीमत!
सामग्री वितरण में गड़बडी की शिकायत पर कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देश पर जांच करायी गयी।
जांच में राशन वितरण में गडगडी एवं स्टाक में हेराफेरी पाये जाने पर कलेक्टर के निर्देश पर शासकीय उचित मूल्य दुकान पतुलखी छत्रपाल सिंह के पूर्व विक्रेता राजकुमार साकेत एवं वर्तमान विक्रेता अमित मिश्रा
के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं भारतीय दण्ड संहिता के तहत थाना शाहपुर में FIR दर्ज करायी गयी साथ ही राशि 5.69 लाख की वसूली हेतु
अनुविभागीय अधिकारी हनुमना को कार्यवाही कर वसूली करने हेतु लेख किया गया। कलेक्टर द्वारा सख्त निर्देश दिये गये है
कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत गरीबो के राशन में कोई भी अनियमितता बर्दास्त नही होगी।